Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

GST से बढ़ेंगे सोने के दाम, सजना-संवरना होगा महंगा

हमें फॉलो करें GST से बढ़ेंगे सोने के दाम, सजना-संवरना होगा महंगा
, शनिवार, 3 जून 2017 (19:40 IST)
जैसी कि अटकलें थीं कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) के बाद दपीली धातु सोने के दाम बढ़ सकते हैं। अब सोने और सोने से बने आभूषणों पर 3 प्रतिशत टैक्स लगेगा। वर्तमान में सोने पर 2 से 2.5 प्रतिशत टैक्स लगता है। जब यह टैक्स 3 प्रतिशत होगा तो स्वाभाविक तौर पर सोने के दाम बढ़ जाएंगे। 
 
सर्राफा बाजार से जिस तरह से खबरें आ रही हैं, उससे सोने में लिवाली अचानक बढ़ गई है। भाव बढ़ने की अटकलों के चलते लोगों ने शादी-ब्याह के लिए अभी से आभूषण खरीदना शुरू कर दिया है। लिवाली बढ़ने से शनिवार को ही दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम 300 रुपए तक चढ़ गए, जो कि एक दिन में बड़ी तेजी है। चांदी पर भी सरकार ने 3 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला किया है। 
 
दूसरी ओर, डायमंड पर भी 3 फीसदी जीएसटी लगेगा, जबकि रफ डायमंड में 0.25 फीसदी टैक्स लगेगा। वित्तमंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की 15वीं बैठक इस दर पर सहमति बनी है। 
 
बीड़ी पर लगेगा 28 फीसदी जीएसटी : बैठक के बाद अरुण जेटली ने कहा कि बीड़ी पर 28 फीसदी और तेंदू पत्ते पर यह 18 फीसदी लगेगा। बीड़ी पर लगने वाले जीएसटी पर उपकर नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोना, चांदी और हीरा पर तीन प्रतिशत जीएसटी लगेगा जबकि कच्चा हीरा पर यह 0.25 प्रतिशत होगा। सभी प्रकार के बिस्कुट पर अब कर की एक ही दर होगी और यह 18 फीसदी तय की गई है। 
 
उन्होंने कहा कि सौर पैनल, डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ, कॉटन और प्राकृतिक फाइबर पर तथा एक हजार रुपए से कम वस्त्रों और पांच सौ रुपये मूल्य से नीचे के फुटवियर पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा। हालांकि कृत्रिम फाइबर पर यह दर 18 फीसदी होगी। 500 रुपए से अधिक मूल्य फुटवियर पर 18 फीसदी कर लगेगा।
 
उन्होंने कहा कि एंटी प्रोफिटीरिंग को लेकर मिलने वाली शिकायतों के लिए जीएसटी परिषद एक समिति बनाएगी। जीएसटी परिषद की अगली बैठक अब 11 जून को होगी। पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा के जीएसटी को लागू करने की तिथि बढ़ाने तथा इसके वर्तमान स्वरूप में बदलाव करने की मांग के बारे में पूछे जाने पर जेटली ने कहा कि बैठक में इस मुद्दा उठा था, लेकिन किसी सदस्य ने इसका समर्थन नहीं किया।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चैंपियंस ट्रॉफी : दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका मैच