Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कर नहीं चुकाने वालों के नाम अखबारों में प्रकाशित

हमें फॉलो करें कर नहीं चुकाने वालों के नाम अखबारों में प्रकाशित
नई दिल्ली , सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (11:32 IST)
नई दिल्ली। कर अदायगी नहीं करने वालों के नाम सार्वजनिक कर उन्हें शर्मिंदा करने की रणनीति के तहत आयकर विभाग ने सोमवार को ऐसे 31 लोगों के नाम प्रकाशित किए हैं जिन पर 1,500 करोड़ रपए से अधिक की कर देनदारी बकाया है।

समाचार पत्रों में ऐसे लोगों के नाम, उनका आखिरी ज्ञात पता एवं वित्तीय विवरण प्रकाशित किए गए हैं और विभाग ने इसमें यह जिक्र किया है कि या तो ये करदाता लापता हैं या फिर कर अधिकारियों को बकाया वसूली के लिए इनके नाम पर ‘अपर्याप्त संपत्तियां’ मिली हैं।

एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने कहा कि इन नामों को प्रकाशित करने के पीछे उद्देश्य यह है कि आम आदमी इस मामले में विभाग की मदद करने आगे आएगा और कर चुकाने में असफल रहने वालों के बारे में जानकारी देगा।

इस कदम का मकसद कानून के खिलाफ काम करने वालों के बारे में जनता में जागरूकता बढ़ाना है। इससे पहले इन नामों को विभाग की वेबसाइट पर डाला गया था। विभाग ने कर चुकाने में असफल रहने वाले इन 31 नामों को राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रधान आयकर मुख्य आयुक्त (प्रशासन) की सील के तहत प्रकाशित किया है।

इससे पहले सरकार ने पहली बार कर नहीं चुकाने वाले 18 लोगों के नाम प्रकाशित किए थे जिन पर आयकर विभाग का 500 करोड़ रुपए बकाया है, तब से उन नामों को जान-बूझकर कर नहीं चुकाने की श्रेणी में रखा गया है।

सोमवार को प्रकाशित किए गए नामों में हैदराबाद की टोटेम इंफ्रा पर 401.64 करोड़ रुपए, पुणे स्थित पथेजा ब्रदर्स फोर्जिंग पर 224.05 करोड़ रुपए, हैदराबाद स्थित रॉयल फैब्रिक्स पर 158.94 करोड़ रुपए और मुंबई स्थित होम ट्रेड पर 72.18 करोड़ रुपए का कर बकाया है। आयकर विभाग ने इन कंपनियों से उनका कर बकाया तुरंत चुकाने की अपील की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi