Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सरकार के कदम से इतना सस्ता हो जाएगा एलईडी बल्ब

हमें फॉलो करें सरकार के कदम से इतना सस्ता हो जाएगा एलईडी बल्ब
, बुधवार, 25 नवंबर 2015 (22:34 IST)
नई दिल्ली। घरेलू लाइटिंग योजना के तहत तीन करोड़ एलईडी बल्बों के वितरण की उपलब्धि हासिल करने के बाद  बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि इन लाइटों के दाम आगामी दिनों में घटकर 44 रुपए प्रति इकाई पर आ  जाएंगे।
गोयल ने कहा कि हम मेक इन इंडिया अभियान को प्रोत्साहन देंगे। हमारा मकसद एलईडी का दाम 44 रुपए प्रति इकाई पर लाना है। पहले मैंने हलके अंदाज में यह बात कही थी, पर अब यह हमारे लिए नया लक्ष्य  है। सार्वजनिक क्षेत्र की ईईएसएल ने जून में एलईडी बल्ब 73 रुपए का खरीदा, जबकि फरवरी, 2014 में इसका दाम  310 रुपए था। इस तरह एलईडी के दाम में 75 प्रतिशत की कमी आई।
 
गोयल ने लाइटिंग उद्योग के प्रतिनिधियों से एलईडी के खुदरा दामों में कमी करने को कहा है, जो अभी भी 300 रुपए  के उच्च स्तर पर हैं। वह एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) द्वारा सरकार के घरेलू दक्ष लाइटिंग कार्यक्रम 
 
(डेल्प) के तहत तीन करोड़ एलईडी बल्बों के वितरण के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। ईईएसएल की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह योजना छह राज्यों राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, आंध्र प्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश में चलाई जा रही है। इसे तेजी से अन्य राज्यों में भी विस्तार दिया जा रहा है।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi