Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मारुति अगले महीने नई ऑल्टो के.10 पेश करेगी

हमें फॉलो करें मारुति अगले महीने नई ऑल्टो के.10 पेश करेगी
नई दिल्ली , बुधवार, 22 अक्टूबर 2014 (20:09 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अगले महीने अपनी ऑल्टो के.10 का नया संस्करण पेश करेगी जो ऑटोमेटेड गियर शिफ्ट से लैस होगा।
मारुति नई कार को उन लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने का प्रयास कर रही है़, जो अपने पैसे का पूरा मूल्य वसूल करने में विश्वास रखते हैं। कंपनी ‘भावी प्रौद्योगिकी’ के साथ कार पेश कर रही है।
 
कंपनी ने इंजीनियरों ने जापान में मूल कंपनी सुजुकी मोटर कार्प के इंजीनियरों के साथ मिलकर इसे मौजूदा प्लेटफार्म पर विकसित किया है और इसके विकास पर 200 करोड़ रुपए की लागत आई है।
 
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन व बिक्री) आरएस कलसी ने बताया, ‘ऑल्टो के.10 हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण उत्पाद है। इस खंड में ग्राहक बहुत महत्वाकांक्षी हैं और ढेरों खूबियों की उम्मीद करते हैं। हमने भावी पेशकशों के साथ नया उत्साह भरने का प्रयास किया है।’ 
 
सेलेरियो के बाद ऑल्टो के.10 ऐसा दूसरा मॉडल होगा, जो ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस) से लैस है।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi