Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पहला उत्पादन एयरलेस रेडियल टायर संयंत्र पीडमोंट में

हमें फॉलो करें पहला उत्पादन एयरलेस रेडियल टायर संयंत्र पीडमोंट में
, शुक्रवार, 21 नवंबर 2014 (17:43 IST)
पीडमोंट, साउथ कैरोलाइना, अमेरिका में मिशेलिन आर ट्‍वील आर टायर का दुनिया में पहला अत्याधुनिक उत्पादन संयंत्र शुरू हुआ। मिशेलिन आर ट्‍वील आर एयरलेस रेडियल टायर एक ऐसा टायर है जोकि कभी भी पंक्चर नहीं होता है। इसका नवीनतम संयंत्र उत्तरी अमेरिका में खोला गया। 
 
यहां शुक्रवार को एक विज्ञप्ति के जरिए जानकारी दी गई कि अमेरिका में यह विचार सबसे पहले मिशेलिन रिसर्च इंजीनियरों का है जिन्होंने ट्‍वील में एक क्रांतिकारी बदलाव किया है। इसमें टायर और व्हील असेम्बली को एक ठोस यूनिट का आकार दिया गया है। ट्वील एक मजबूत हब से शीयर बीम से जुड़ा होता है। जोड़ने के लिए फ्लेक्सिबल, डिफॉर्मेबल पॉलीयूथरीन स्पोक्स लगे होते हैं। सभी मिलाकर एक यूनिट का काम करते हैं।  
 
परम्परागत टायरों की तरह से इसमें हवा नहीं भरी जाती है इससे बार टायर पंक्चर होने की कोई समस्या नहीं होती है। मिशेलिन उत्तरी अमेरिका के चेयरमैन और प्रेसिडेंट पीट सेलक का कहना है ‍क‍ि ''ट्वील का विचार मिशेलिन अमेरिकाज रिसर्च कंपनी में पैदा हुआ था जोकि ग्रीनविले, साउथ कैरोलाइना में है। यह मिशेलिन की तीन ग्लोबल तकनीक केन्द्रों में से एक है। और अब यहां से ट्‍वील का उत्पादन किया जाएगा।''   
 
नए प्लांट के जरिए मिशे‍‍ल‍िन को मिशेलिन आर ट्‍वील एसएसएल स्किड-स्टीयर टायर्स का नए मिशेलिन आर ट्‍वील आर टीयूआरएफटीएम का मूल उत्पादन के तौर उत्पादन शुरू होगा। यह जॉन डीयर को जेडटीआरएकेयीएम 900 सीरिज लाइन अप की जीरो टर्न कॉमर्शियल माऊर्स के लिए होगा। इस नए उत्पाद के जरिए कंपनी दुनिया भर में नए बाजार खोज सकेगी और अपने कारोबार को बढ़ा सकेगी। 
 
यह नया 135 हजार वर्ग फुट फैसिलिटी पीडमौंट, साउथ कैरोलाइना में होगी। यह राज्य में दसवीं उत्पादन सुविधा होगी और अमेरिका में ऐसी 16 वीं फैसिलिटी होगी। कंपनी इस नई फैसिलिटी पर 5 करोड़ डॉलर की राशि खर्च करेगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi