Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नया वित्तीय वर्ष एक अप्रैल से, बदलेगा बहुत कुछ

हमें फॉलो करें नया वित्तीय वर्ष एक अप्रैल से, बदलेगा बहुत कुछ
, मंगलवार, 31 मार्च 2015 (10:49 IST)
एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने वाला है। इस बार नए वित्तवर्ष में आपकी जेब में दबाव बढ़ने वाला है, क्योंकि एक तारिख से बहुत सारी चीजें महंगी होने वाली है। साथ ही कई अच्छे बदलाव भी देखने को मिलेंगे। 
1. एक अप्रैल से प्लेटफॉर्म टिकट 5 रुपए प्रति टिकट की बजाए 10 रुपए का हो जाएगा। नए टिकट छपकर आएंगे तब तक वर्तमान टिकटों पर ही स्टैम्प लगाकर संशोधित टिकट बेचे जाएंगे। 
 
2. आरक्षित ट्रेन टिकटों की बुकिंग के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन हो जाएगी। 

3. एक अप्रैल से अस्पतालों का समय भी बदल जाएगा। राजकीय अस्पताल की ओपीडी सुबह 8 बजे से 12 व शाम  5 से 7 बजे तक होगी। वर्तमान में ओपीडी पहली पारी में सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक और शाम चार  से छह बजे तक चलती है।

4. लम्बी दूरी की ट्रेनों, एक्सप्रेस ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों व गर्भवती महिलाओं के लिए छह बर्थ का आरक्षण कोटा की सुविधा मिलेगी। 
 
5. नए राशनकार्ड पर ही गेहूं व केरोसीन की सुविधा मिलेगी, जिनके पास नया राशनकार्ड नहीं है, उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

6. घरेलू गैस का सिलेंडर एक अप्रेल से सब्सिडी सहित एक ही मूल्य पर उपलब्ध होगा। सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के खाते में जमा होगी। 
 
7. वेबसाइट पर अब एक लॉगिन पर एक ही टिकट बनवा सकेंगे। इसके बाद सिस्टम यूजर को लॉगआउट कर देगा। अतिरिक्त टिकिट बनाने के लिए दोबारा लॉगिन करना पड़ेगा।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi