Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पेटीएम क्यूआर कोड पर करेगी 600 करोड़ का निवेश

हमें फॉलो करें पेटीएम क्यूआर कोड पर करेगी 600 करोड़ का निवेश
, सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (20:33 IST)
नई दिल्ली। वॉलिट भुगतान सेवा प्रदाता पेटीएम ने डिजिटल भुगतान को सरल बनाने के उद्देश्य से क्यूआर कोड आधारित भुगतान के क्षेत्र में 600 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है। 
पेटीएम ने आज यहाँ जारी बयान में कहा कि व्यापारी क्यूआर कोड आधारित भुगतान समाधान का उपयोग कर डिजिटल भुगतान स्वीकार कर सके इसलिए 600 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया जाएगा। उसने कहा कि हर महीने 400 से अधिक जिलों में लगभग एक लाख छोटे और मध्यम व्यापारियों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है और इस साल के अंत तक देश के 650 जिलों में एक करोड़ व्यापारियों को जोड़ने की योजना बनाई गई है। 
 
पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरण वासिरेड्डी ने कहा कि इस वर्ष 600 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना है जिसका इस्तेमाल व्यापारियों तक पहुँच बनाने, विपणन और कैश बैक जैसे मदों में किया जाएगा। दिसंबर 2017 तक एक करोड़ से अधिक व्यापारियों को जोड़ने की योजना है ताकि पेटीएम दुनिया में सबसे बड़ा भुगतान नेटवर्क बन सके। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओवचेरोव ने जीता खिताब, हारीमोतो ने दिल