Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑरकाम और फेसबुक के बीच गठजोड़

हमें फॉलो करें ऑरकाम और फेसबुक के बीच गठजोड़
मुंबई , मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015 (18:03 IST)
मुंबई। दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस तथा फेसबुक ने 33 वेबसाइट तक मुफ्त पहुंच उपलब्ध कराने के लि, गठजोड़ की आज घोषणा की। इस कदम का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंटरनेट से जोड़ना है।
 
इन वेबसाइटों को आठ श्रेणियों सोशल मीडिया, समाचार, करियर, शिक्षा तथा ज्ञान, खेल, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण तथा सर्च इंजन बिंग में रखा गया है।
 
ऑरकाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (उपभोक्ता कारोबार) गुरदीप सिंह ने कहा, देश में करीब 70 प्रतिशत लोगों तक इंटरनेट की पहुंच नहीं है। हमें एक अरब लोगों को इंटरनेट से जोड़ना है। हमें खुशी है कि हम फेसबुक के साथ मिलकर 33 लोकप्रिय वेबसाइट उपलब्ध कराएंगे। 
 
रिलायंस ग्राहकों के लिए यह सेवा फिलहाल मुंबई समेत महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, चेन्नई, तमिलनाडु और केरल के लिए शुरू की गई है। सिंह ने कहा, हम 90 दिन के भीतर देशभर में इसे शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi