Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छोटे व्यापारियों को राहत, एसबीआई ने दी एमडीआर शुल्क में छूट

हमें फॉलो करें छोटे व्यापारियों को राहत, एसबीआई ने दी एमडीआर शुल्क में छूट
नई दिल्ली , मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (09:32 IST)
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने 20 लाख रुपए तक सालाना कारोबार वाले सभी छोटे व्यापारियों के लिए डेबिट कार्ड के जरिए  सौदे पर लगने वाले मर्चेन्ट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) में एक साल की छूट दी है

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)  ने कहा कि छोटे व्यापारियों को अपनी दुकानों में पीओएस मशीनें लगाने को लेकर आशंकाओं को दूर करने के इरादे से यह कदम उठाया गया है।
 
बैंक ने एक बयान में कहा, 'एसबीआई ने 20 लाख रुपए तक के सालाना कारोबार वाले छोटे व्यापारियों को डेबिट कार्ड के जरिए सौदा करने पर एमडीआर शुल्क में पूरी छूट देने का फैसला किया है। यह छूट एक साल के लिए 31 दिसंबर 2017 तक के लिए है।'

एसबीआई ने कहा कि इस कदम के जरिए  उस आबादी और छोटे व्यापारियों को लक्षित किया गया है जो अब तक कार्ड भुगतान की सुविधा के अनुभव से दूर हैं। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला जारी