Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी कार कंपनियों की बिक्री में जोरदार इजाफा

हमें फॉलो करें बड़ी कार कंपनियों की बिक्री में जोरदार इजाफा
, शुक्रवार, 1 मई 2015 (19:05 IST)
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी, हुंदै व होंडा जैसी बड़ी कार कंपनियों की बिक्री में अप्रैल में जोरदार बढ़ोतरी दर्ज हुई है। मुख्य रूप से नए मॉडलों के बल पर इन कंपनियों की बिक्री बढ़ी है।

हालांकि, माह के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा की वाहन बिक्री में मात्र एक फीसद का इजाफा हुआ। वहीं जनरल मोटर्स की बिक्री में गिरावट आई।

मारुति सुजुकी इंडिया की अप्रैल माह में घरेलू बाजार में बिक्री 27.3 प्रतिशत बढ़कर 1,00,709 इकाई रही, जो अप्रैल, 2014 में 79,119 इकाई रही थी। मिनी वर्ग की कारों मसलन आल्टो व वैगन आर की बिक्री इस दौरान 35.9 प्रतिशत बढ़कर 35,403 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी महीने में 26,043 इकाई रही थी।

वहीं कॉम्पैक्ट खंड मसलन स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर की बिक्री इस दौरान 8.7 प्रतिशत बढ़कर 42,297 इकाई पर पहुंच गई।

मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंदै मोटर इंडिया की माह के दौरान बिक्री 9.5 प्रतिशत बढ़कर 38,601 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 35,248 इकाई रही थी।

होंडा कार्स इंडिया की बिक्री भी अप्रैल में तेज रफ्तार से भागी। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 12,636 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल इसी महीने में 11,040 इकाई रही थी।

यूटिलिटी वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में बिक्री इस दौरान एक प्रतिशत बढ़कर 34,467 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 34,107 इकाई रही थी। अप्रैल में जनरल मोटर्स की बिक्री 31.87 प्रतिशत घटकर 3,612 इकाई पर आ गई, जो अप्रैल, 2014 में 5,302 इकाई रही थी।

दोपहिया खंड में अप्रैल में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की बिक्री 8.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,40,791 इकाई रही। इसी तरह महंगी बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की घरेलू बाजार में बिक्री 43 प्रतिशत बढ़कर 33,118 इकाई पर पहुंच गई, जो अप्रैल, 2014 में 23,180 इकाई रही थी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi