Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सूर्या रोशनी का 32 वॉट बिजली खपत वाला पंखा

हमें फॉलो करें सूर्या रोशनी का 32 वॉट बिजली खपत वाला पंखा
, मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (22:38 IST)
नई दिल्ली। बिजली उपकरण और पानी की फिटिंग बनाने वाली प्रमुख कंपनी सूर्या रोशनी लिमिटेड ने विद्युत किफायती 32 वॉट खपत वाला सीलिंग पंखा उतारा है। पंखे में 5 स्पीड नियंत्रण के साथ रिमोट भी है। इसकी मोटर में तांबे का तार इस्तेमाल किया गया है।
       
कंपनी के निदेशक बी राजू ने बताया कि शिनुसोइडल बीएलडीसी प्रौद्योगिकी पर आधारित यह पंखा अन्य पंखों की तुलना में 60 प्रतिशत तक बिजली की बचत करता है और कम वोल्टेज में भी अधिक हवा देता है।
       
राजू ने कहा कि बीएलडीसी मोटर वाला यह पंखा अधिकतम गति 360 आरपीएम के साथ 220 सीएमएम हवा देकर महज 32 वाट बिजली की खपत करता है। पंखे में 5 स्पीड नियंत्रण के साथ रिमोट भी है। इसकी मोटर में तांबे का तार इस्तेमाल किया गया है।
      
कंपनी 2013 में पंखा और घरेलू उपकरण के कारोबार में उतरी और तीन साल के भीतर 250 करोड़ रुपए का कारोबार किया। सूर्या समूह का 4,200 करोड़ रुपए का सालाना कारोबार है। राजू ने कहा कि कंपनी अनुसंधान और विकास पर लगातार जोर दे रही है और जल्दी ही इन पंखों के डेकोरेटिव संस्करण भी पेश करेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सहारा प्रमुख को 1500 करोड़ जमा कराने का आदेश