Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओबामा ने पेश किया चार खरब डॉलर का बजट

हमें फॉलो करें ओबामा ने पेश किया चार खरब डॉलर का बजट
वॉशिंगटन , मंगलवार, 3 फ़रवरी 2015 (08:29 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चार खरब अमेरिकी डॉलर का बजट पेश किया जिसका मकसद देश की अधारभूत संरचना में सुधार करना और व्यापारियों एवं धनाढ्य लोगों पर कर बढ़ा कर मध्य-वर्गीय अमेरिकी जनता की स्थिति बेहतर बनाना है।
 
रिपब्लिकन पार्टी की बहुमत वाली कांग्रेस में अपने वार्षिक बजट प्रस्ताव भेजते हुए ओबामा ने कहा कि उनके प्रस्ताव से मध्य-वर्ग की जेब में पहले से अधिक पैसा आएगा, उनके वेतन में इजाफा होगा और अमेरिका में अच्छी तनख्वाह वाली नौकरियां पैदा होंगी।
 
ओबामा ने कहा, 'उनके लिए भुगतान करने की खातिर बजट में गैर-जरूरी खर्चों में कटौती की जाएगी और यह सुनिश्चित करने के लिए करों में खामियां दूर की जाएंगी कि हर कोई अपने उचित हिस्से का भुगतान करे।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi