Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीबीएसई लेगा अब यू-ट्यूब की मदद

हमें फॉलो करें सीबीएसई लेगा अब यू-ट्यूब की मदद
, गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015 (17:42 IST)
सीबीएसई ने स्कूलों में स्टूडेंट्स को अंग्रेजी वाक् कला में दक्ष बनाने के लिए एक नई तरह का आदेश जारी किया है।

सीबीएसई ने बच्चों को कम्यूनिकेशन में दक्ष बनाने के लिए स्कूलों में होने वाली विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों को आयोजित कराने व उन्हें स्कूल के यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड करने के निर्देश जारी किए हैं।

इसके अंतर्गत विभिन्न विषयों पर वाद-विवाद, भाषण कला जैसी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और इनमें सर्वश्रेष्ठ वीडियो को चुनकर यू-ट्यूब पर अपलोड किया जाएगा।   
 
 इसके पीछे की सोच है कि इसकी मदद से अन्य स्कूलों में बच्चों में अंग्रेजी बोलने में सुधार होगा। इस प्रयास में हर स्कूल को एक वीडियो अवश्य ही अपलोड करना होगा। सीबीएसई ने वर्ष 2013 में नौंवी, दसवीं व ग्यारहवी कक्षा के विद्यार्थियों में सुनने व बोलने का कौशल विकसित करने और उसकी परख के लिए इसका मूल्यांकन शुरू किया था।

यह मूल्यांकन समेटिव मूल्याकंन--एक व दो के अंतर्गत किया जाता है, जिसके लिए 20 अंक भी निर्धारित हैं। मूल्यांकन संबंधी उत्तम वीडियो सीबीएसई के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध कराएगा। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi