Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ये करियर विकल्प अपनाएंगे तो बन जाएंगे जल्द अमीर

हमें फॉलो करें ये करियर विकल्प अपनाएंगे तो बन जाएंगे जल्द अमीर
, गुरुवार, 22 जनवरी 2015 (16:21 IST)
हर इंसान अमीर बनने के ख्वाब देखता है। कॉलेज खत्म होने के बाद हम सबके सामने करियर को चुनने का विकल्प होता है। हम उसी करियर को चुनना चाहते हैं जिसमें हम ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकें और अपनी लाइफ को सही मायने में सैटल कर सकें।

इस सबके लिए जरूरी है कि हम ऐसे करियर का चुनाव करें जो हमें बहुत दूर तक ले जाएं। इसी से संबंधित हम आज आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे करियर विकल्पों के बारे में जो आपके गोल को सही तरीके से चुनने में आपकी मदद करेंगे। 
 
बनें साफ्टवेयर क्रिएटरः सॉफ्टवेयर क्रिएटर सॉफ्टवेयर प्रोडक्टस को डेवेलप करता है। अगर आप टेक्नॉलजी में रुचि रखते हैं व नए-नए आइडिया सोचने में महारत हासिल रखते हैं तो यह जॉब आपके लिए है। मार्केट में हमेशा नए व हाई लेवल सॉफ्टवेयर की जरूरत रहती है ऐसे में आपको अच्छी सैलरी पर जॉब मिल जाएगी। इस प्रोफेशन में आपके दिमाग का नए आइडिया के सोचने के लिए तेज होना जरूरी है साथ में आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री भी चाहिए होगी। 
 
आज के जमाने में कोडिंग-डिकोडिंग, प्रोग्रामिंग, डिजाइनिंग सब सॉफ्टवेयर क्रिएटर की दिमाग की उपज है जो आज हम रोजमर्रा के लिए फेसबुक व अन्य वेबसाइट के माध्यम से इस्तेमाल करते हैं। इस जॉब के लिए आपमें मैनेजमेंट स्किल के साथ इंट्रापर्सनल स्किल का होना भी जरूरी है।
जानें, अगले पेज पर कुछ  और आकर्षक करियर ऑप्शन...  

बनें वेब डिजाइनरः अगर आपको वेबपेज के फार्मेट के साथ खेलने में, उसमें विभिन्न प्रकार के कलर सेट करने में, पेज की ऐसी डिजाइन बनाने में जो लोगों का ध्यान खींचे में मजा आता है तो यह जब आपके लिए है। इस जॉब में आपको एक वेबसाइट को तैयार करना पड़ता है जिसके दौरान आपकी विजुअल की परख व टेक्सट लिखने की(वर्बल स्किल) दोनों हांसिए पर रहती है।
webdunia
कॉम्पिटिशन से भरे इस संसार में आपके काम को तभी पहचाना जाएगा जब आप सबसे हटके काम करेंगे इसलिए आपकी वेबसाइट का यूनिक होना बेहद जरूरी है। इंटरनेट पर आधे से ज्यादा यूजर वेबसाइट की चमक-दमक को देखकर ही आपकी वेबसाइट पर विजिट करते हैं। विश्व में इंटरनेट का तेजी से प्रचार प्रसार हो रहा है, हर बीतते दिन के साथ इस क्षेत्र में संभावनाएं भी बढ़ रही हैं। इस लिहाज से इस फील्ड में बढ़िया चांस हैं। आपकी शुरुआत इस जॉब में बहुत बढ़िया पैकेज से हो जाती है।   
अगले पेज पर जानें और इंटरेस्टिंग करियर ऑप्शन... 
webdunia
बनें इन्वेस्टमेंट बैंकरः यह एक बेहतरीन जॉब है। लेकिन इस जॉब को पाना इतना आसान नहीं है। इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने के लिए आपका कर्मठ होना बेहद जरूरी है साथ में आपकी स्टॉक मार्केट, फाइनेंस व इन्वेस्टमेंट ट्रेड में बढ़िया जानकारी होना भी जरूरी है। आपके स्टॉक बेचने की काबिलियत व उपभोक्ताओं को मनाने का कौशल आपको इस जॉब की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है जहां आप मोटी रकम कमा रहे होंगे। इन्वेस्टमेंट बैंकर हर रोज रिसर्च का आयोजन कराने के साथ स्प्रेडशीट में पूरे दिन डाटा को इकट्ठा करके उसका विश्लेषण करता है।        
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi