Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सीबीएसई ने की नई पहल

हमें फॉलो करें हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सीबीएसई ने की नई पहल
, गुरुवार, 19 फ़रवरी 2015 (12:39 IST)
हिंदी भाषा को स्टूडेंट्स के बीच प्रचलित बनाने के लिए सीबीएसई ने एक नया कदम उठाया है। सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए राष्ट्रभाषा को सम्मान देने और उसे बढ़ावा देने की पहल शुरू की है।
लिहाजा अब अंग्रेजी बोलने वाले सीबीएसई स्टूडेंट्स हिंदी भाषा के महत्व को न सिर्फ समझेंगे बल्कि बोलेंगे भी। बोर्ड ने सभी स्कूलों में लैंग्वेज फेस्टिवल मनाने को कहा है, जिसके तहत शहर के विभिन्न स्कूलों में भारतीय भाषाओं पर आधारित कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
 
इसके लिए सीबीएसई बोर्ड की ओर से मातृ भाषा दिवस मनाने का निर्देश जारी किया गया है। ताकि बच्चों की हिंदी के प्रति रुचि बढ़ सके। इसी के मद्देनजर सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश जारी किया है कि अंग्रेजी की तरह ही हिंदी पर भी विशेष जोर दिया जाए।
 
अधिकतर सीबीएसई स्कूलों में अंग्रेजी का माहौल होता है। विद्यार्थी अंग्रेजी बोलने व लिखने में काबिल हो जाता है, लेकिन मातृभाषा हिंदी में उसकी जानकारी कमजोर ही रहती है।
 
इतना ही नहीं बल्कि बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर में अब सीबीएसई स्टूडेंट्स को स्कूलों में हर माह हिंदी की परख के लिए परीक्षा भी देनी होगी। बच्चों की हिंदी में कितनी प्रोग्रेस हुई इसकी रिपोर्ट स्कूल्स बोर्ड को भी देंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi