Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खुलेगा पिटारा, आ रही हैं 16 लाख नौकरियां...

हमें फॉलो करें खुलेगा पिटारा, आ रही हैं 16 लाख नौकरियां...
, गुरुवार, 1 अक्टूबर 2015 (18:21 IST)
नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आने वाले कुछ वर्षों में देश में नौकरियों का पिटारा खुलने वाला है। वर्ष 2022 तक देश के बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा बीएफएसआई क्षेत्र में 16 लाख अतिरिक्त स्टाफ की जरूरत होगी। 
एनएसडीसी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2013-2022 के दौरान बीएफएसआई क्षेत्र की ओर से 16 लाख अतिरिक्त रोजगार के अवसरों का सृजन किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बैंकिंग पहुंच के निचले स्तर के मद्देनजर शाखाओं और बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट के जरिए इस क्षेत्र में रोजगार के उल्लेखनीय अवसर पैदा होंगे। 
अगले पन्ने पर, इन क्षेत्रों में होगी नौकरियों की भरमार... 
 
webdunia
अब तक सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर मिलते हैं।  बैंकिंग सेक्टर में कुल रोजगार में सरकारी बैंकों का योगदान 73 प्रतिशत है। केंद्र सरकार ने सरकारी बैंकों को ज्यादा से ज्यादा खाता खोलने और ग्रामीण इलाकों में शाखाओं का विस्तार करने का लक्ष्य दिया है। इतने बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होने की यह भी एक कारण है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi