Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रीयल एस्टेट में जॉब्स के अवसर

हमें फॉलो करें रीयल एस्टेट में जॉब्स के अवसर
नई दिल्ली , सोमवार, 18 मई 2015 (16:16 IST)
नई दिल्ली। रूपर्ट मर्डोक समर्थित रीयल एस्टेट पोर्टल प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने देश के 25 शहरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए चालू वित्त वर्ष में करीब 1,000 कर्मचारियों की नियुक्ति करने की  योजना बनाई है।
नोएडा स्थित कंपनी ग्राहकों को मकान खरीदने की संपूर्ण प्रक्रिया में मदद करती है जिसमें तलाश, संपत्ति  की पहचान, मोल-भाव, दस्तावेज तैयार करना, आवास ऋण की सुविधा दिलाना और बिक्री उपरांत सेवाएं  शामिल हैं।
 
देश में कंपनी के 8 कार्यालय हैं जिसमें करीब 500 कर्मचारी कार्यरत हैं। वर्ष 2011 से कंपनी के पोर्टल  से 1.2 अरब डॉलर मूल्य के करीब 12,000 मकान खरीदे गए हैं।
 
प्रॉपटाइगर डॉट कॉम के सहसंस्थापक ध्रुव अग्रवाल ने बताया कि हमें ब्याज दर में कटौती की उम्मीद  और मकान की कीमतों में कुछ नरमी आने से अगले कुछ महीनों में बाजार के हालात सुधरने की उम्मीद  है इसलिए हम इसका फायदा उठाने के लिए क्षमता निर्माण करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी टीम अगले 12 महीने में मौजूदा 500 से बढ़ाकर 1500 करने की संभावना  तलाश रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi