Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रेलवे में निकलीं 18 हजार रिक्तियां...

हमें फॉलो करें रेलवे में निकलीं 18 हजार रिक्तियां...
, शनिवार, 26 दिसंबर 2015 (16:53 IST)
रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुश खबर है। रेलवे में बंपर वेकेंसियां निकली हैं।  नौ पदों पर होने वाली भर्तियों में देशभर के साढ़े 18 हजार युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा। इनमें 7591 पद गुड्स गार्ड तथा सहायक स्टेशन मास्टर के लिए लगभग 6 हजार नियुक्तियां की जाएंगी। 25 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे। परीक्षा मार्च और मई में ली जाएगी। रेलवे की स्नातक स्तरीय परीक्षा पहली बार ऑनलाइन ली जाएगी।  
इन पदों के लिए निकली वेकेंसियां : वाणिज्यिक प्रशिक्षु (सीए)  703, यातायात प्रशिक्षु (टीए)  1645, 
पूछताक्ष सह आरक्षण लिपिक 127, गुड्स गार्ड 7591, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकन 1205,वरिष्ठ लिपिक सह टंकन 869, सहायक स्टेशन मास्टर 5942, यातायात सहायक 166, वरिष्ठ समयपाल 4 पदों पर वेकेंसियां निकली हैं। 
 
इन भर्ती बोर्ड में होंगी नियुक्तियां : अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर,चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू-श्रीनगर, कोलकाता, मालदा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी, त्रिवेंद्रम भर्ती बोर्ड में ये नियुक्तियां होंगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi