Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपीएससी ने हिन्दी अनुवाद की पद्धति का ब्योरा किया ऑनलाइन

हमें फॉलो करें यूपीएससी ने हिन्दी अनुवाद की पद्धति का ब्योरा किया ऑनलाइन
, बुधवार, 12 नवंबर 2014 (18:02 IST)
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अनेक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की  सहायता के लिए अपनी वेबसाइट पर अंग्रेजी के प्रश्नों का हिन्दी भाषा में अनुवाद करने की पद्धति का  ब्योरा डाला है।

इस विवरण में भूगोल, लोक प्रशासन, इतिहास, व्यापार और संचार आदि विषयों में हिन्दी में और  अन्य भाषाओं में इस्तेमाल शब्दों की सूची शामिल है। आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों के चयन के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित  करने वाला यूपीएससी अनुवाद में ‘कमीशन फॉर साइंटिफिक एंड टेक्निकल टर्मिनोलॉजी’ (सीएसटीटी)  की शब्दावली का इस्तेमाल करता है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यूपीएससी द्वारा आयोजित अनेक परीक्षाओं में हिन्दी अनुवाद से जुड़े  मुद्दों को देखने वाली 3 सदस्यीय समिति की सिफारिश के बाद यह कदम उठाया गया है।

कुछ विद्यार्थियों ने इस साल सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के हिन्दी अनुवाद में विसंगतियों की शिकायत की थी। उसके बाद यूपीएससी ने मामले में अध्ययन के लिए समिति का गठन किया था। अभ्यर्थियों की मदद के लिए यूपीएससी के पोर्टल पर सीएसटीटी की वेबसाइट का लिंक डाल दिया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi