Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिला सुरक्षा के संबंद्ध में यूजीसी ने उठाया बड़ा कदम

हमें फॉलो करें महिला सुरक्षा के संबंद्ध में यूजीसी ने उठाया बड़ा कदम
, बुधवार, 4 फ़रवरी 2015 (15:09 IST)
महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूजीसी ने नए कदम उठाए हैं। यूजीसी एक ऐसी सुविधा शुरू करने जा रही है जिसके माध्यम से छेड़छाड़ से पीड़ित कॉलेज छात्राएं डायरेक्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जाकर मनचलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर पाएगी तथा अपनी बात जल्द से जल्द उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा पाएगी ताकि मनचलों के खिलाफ शीघ्रता से एक्शन लिया जाए।

इसके अलावा कॉलेज के प्रिंसपल के कार्यासय में जाकर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। यूजीसी ने देश के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के भेजे गए पत्र में लिखा है कि वह वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करने के लिए पेज तो डेवलप कर ही रहे हैं साथ ही वे कॉलेजों में भी शिकायत दर्ज कराने के लिए कॉलेज के प्राचार्य के कार्यालय में रजिस्टर रखेंगे।

जिससे कि छात्राएं मनचलों के खिलाफ बिना किसी परेशानी के शिकायत दर्ज कर पाएंगी। साथ ही यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को जेंडर संबंधी मामलों के लिए एक अलग से सेल बनाने के लिए निर्देश दिए हैं। यह सेल संस्थान के अंदर होने वाले जेंडर संबंधी मामलों से डील केरगा।    
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi