Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जॉनसन के निशाने पर होंगे सहवाग

हमें फॉलो करें जॉनसन के निशाने पर होंगे सहवाग
मेलबोर्न , शनिवार, 25 सितम्बर 2010 (16:03 IST)
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज माइकल जॉनसन इस बात से पूरी तरह वाकिफ हैं कि वीरेंद्र सहवाग की विस्फोटक बल्लेबाजी आगामी टेस्ट श्रृंखला में उनके लिए काफी खतरनाक हो सकती है इसलिए वह इस आक्रामक बल्लेबाज को रोकने के लिए शॉर्ट गेंद फेंकने के लिए तैयार हैं।

दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच एक अक्तूबर से मोहाली में शुरू होगा। जॉनसन को लगता है कि सहवाग को शॉर्ट पिच गेंद खेलने में थोड़ी दिक्कत होती है। जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछली बार भारत में टेस्ट श्रृंखला खेलने आई थी तो सहवाग ने 82.39 के स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए थे।

जॉनसन ने कहा, ‘सहवाग के खिलाफ हम काफी शॉर्ट गेंद फेंक सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि वह शुरू में ॉर्ट गेंद खेलने में सहज महसूस करता है। पिछली बार जब हम यहाँ थे तो वह अच्छी गेंद पर चौके और छक्के जड़ रहा था।’

उन्होंने ऑस्ट्रेलियन’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर हम उनके शीर्ष क्रम को सस्ते में निपटा दें तो उनके निचले क्रम में महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ पर काफी दबाव आ जाएगा।’ ऑल राउंडर शेन वॉटसन भी जॉनसन की रणनीति से खुश थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi