Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अकरम आरपी के चयन पर उठाए सवाल

हमें फॉलो करें अकरम आरपी के चयन पर उठाए सवाल
लंदन , सोमवार, 29 अगस्त 2011 (21:23 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए तेज गेंदबाज रूद्रप्रताप सिंह का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन समझ से परे है।

अकरम ने ईएसपीएन स्टार पर अपने कालम में लिखा मुझे हैरानी है कि वनडे टीम में आरपी क्या कर रहा है। वह ओवल टेस्ट में बिल्कुल फॉर्म में नहीं था और यदि वनडे में कुछ खास करता है तो चमत्कार ही होगा। झारखंड के युवा तेज गेंदबाज वरुण आरोन के चयन से वह खुश हैं।

उन्होंने कहा वरुण आरोन का चयन अच्छा फैसला रहा क्योंकि भारत को गेंदबाजी और बल्लेबाजी में नए खिलाड़ियों की जरूरत है। सुरेश रैना के बारे में उन्होंने कहा अब रैना को अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिए।

अकरम के अनुसार रैना टेस्ट श्रृंखला में बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं थे। ऐसा लग रहा था कि उन्हें बल्ला पकड़ना भी नहीं आता है। इतने प्रतिभाशाली बल्लेबाज को इस तरह संघर्ष करता देखकर खराब लगा।

अकरम ने सुझाव दिया कि भारतीय टीम प्रबंधन को शेन वार्न की अस्थायी सेवाएं लेनी चाहिए ताकि स्पिनर बेहतर प्रदर्शन कर सकें। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi