Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अफरीदी और रज्जाक की टीम में वापसी

हमें फॉलो करें अफरीदी और रज्जाक की टीम में वापसी
कराची , गुरुवार, 3 नवंबर 2011 (12:54 IST)
गंभीर संक्रमण काल से गुजर रहे पाकिस्तानी क्रिकेट को सशर्त संन्यास ले चुके अपने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की याद आई है। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सिरीज के लिए अफरीदी के साथ ही आलराउंडर अब्दुल रज्जाक को टीम में वापस बुलाया गया है।

PTI
FILE
कप्तानी और क्रिकेट दोनों एकसाथ छोड़कर कुछ माह पहले सनसनी मचाने वाले अफरीदी ने हाल में संकेत दिए थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष पद से एजाज बट्ट की विदाई के बाद वह टीम में वापसी के लिए तैयार हैं, क्योंकि संन्यास के समय उन्होंने बट्ट के हटने के साथ जो अन्य शर्तें रखी थी। वे अब पूरी हो चुकी हैं।

अफरीदी ने टीम की घोषणा के बाद कहा कि अपनी वापसी से मैं खुश हूं और मौजूदा कप्तान मिस्बा उल हक को पूरी तरह सहयोग करूंगा।

पाकिस्तानी वनडे टीम से बल्लेबाजों तौफीक उमर और अजहर अली, विकेटकीपर अदनान अकमल और तेज गेंदबाज वहाब रियाज को बाहर कर दिया गया है।

टीम इस प्रकार है- मिस्बाउल हक (कप्तान) इमरान फरहत, मोहम्मद हफीज, यूनुस खान, उमर अकमल, अशद शफीक, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, शोएब मलिक, जुनैद खान, उमर गुल, एजाज चीमा, सोहेल तनवीर, सईद अजमल और अब्दुल रहमान। (वार्ता)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi