Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उम्रदराज खिलाड़ियों की 'संजीवनी' आईपीएल

हमें फॉलो करें उम्रदराज खिलाड़ियों की 'संजीवनी' आईपीएल
कैनबरा , गुरुवार, 14 फ़रवरी 2008 (15:44 IST)
टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्ट के मुताबिक उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) संजीवनी बूटी की तरह है।

गिलक्रिस्ट ने कहा कि अब शायद वास्तविक व्यावसायिकता का समय आ गया है, इस वजह से ऐसे खिलाड़ियों को भी आईपीएल से मदद मिली है जिन्होंने मैदान में हाथ आजमाना छोड़ दिया है। दूसरे यह टूर्नामेंट ट्वेंटी-20 के अनुरूप खेला जाएगा जिसका मकसद ही मनोरंजन है। इस वजह से इसमें करियर नहीं है।

दोस्तों के बीच गिली के नाम से मशहूर गिलक्रिस्ट ने कहा कि आईपीएल में खेलकर ज्यादा तेजी से पैसा कमाने की वजह से लोग जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे। दरअसल, देश के लिए खेलना एक अलग चीज है। तब पैसा, शोहरत और चमक दमक ज्यादा मायने नहीं रखते।

मुल्क के लिए मैदान पर जोर आजमाइश करना एक सच्ची भावना है और यह भावना जिनमें नहीं है उन्हें यह पैदा करनी होगी। जिन पर राष्ट्र के लिए कुछ करने का जुनून सवार है उनके लिए यह टूर्नामेंट कोई आकर्षण पैदा नहीं कर सकता।

गिलक्रिस्ट ने स्वीकार किया कि आईपीएल में इतनी क्षमता है कि यह विश्व स्तर पर क्रिकेट के स्वरूप में परिवर्तन ला सकता है। यह दूसरे टूर्नामेंटो जैसा नहीं है। इसमें इतनी ताकत है कि यह क्रिकेट के ढाँचे को बदल दे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईपीएल में जारी आर्थिक मुद्दों पर पैदा हुई तनातनी में इतनी क्षमता नहीं है कि वह इस खेल पर असर डाल सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi