Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया को खली साइमंड्स की कमी

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया को खली साइमंड्स की कमी
लंदन (भाषा) , मंगलवार, 9 जून 2009 (14:48 IST)
आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि टीम को एंड्रयू साइमंड्स की कमी बहुत खली और इससे टीम का संतुलन बिगड़ गया।

ऑस्ट्रेलिया लीग चरण में वेस्टइंडीज और श्रीलंका दोनों से मैच गँवाने के बाद चैंपियनशिप से बाहर हो गया। साइमंड्स को टीम अनुशासन तोड़ने के कारण स्वदेश भेज दिया गया था।

पोंटिंग ने कहा कि इससे हमारी टीम का ढाँचा गड़बड़ा गया। वे खेल के इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। ऐसे में यदि आप उस जैसे खिलाड़ी को गँवाते हो तो इससे काफी परेशानी होती है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि यह टीम की सामूहिक असफलता है। उन्होंने कहा कि हम इसे हार का एक कारण या बहाना नहीं मानते। हमारे पास 14 अन्य खिलाड़ी थे, जिन्हें उसकी अनुपस्थिति में आगे बढ़कर प्रदर्शन करना चाहिए था। हम ऐसा करने में सक्षम थे और पहले भी जब हमने कुछ बेहतरीन खिलाड़ी गँवाए तब भी हमने ऐसा किया।

उन्होंने कहा कि मैंने वास्तव में टीम में किसी भी समय यह बात नहीं सुनी कि साइमो टीम में नहीं है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि हमारे किसी खिलाड़ी के दिमाग में यह बात थी। लेकिन आप जब उन जैसे खिलाड़ियों को खोते हैं तो निश्चित तौर पर इससे बड़ी शून्यता आती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi