Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केवल केयर टेकर कप्तान बनना चाहते हैं पोंटिंग

हमें फॉलो करें केवल केयर टेकर कप्तान बनना चाहते हैं पोंटिंग
सिडनी , गुरुवार, 16 फ़रवरी 2012 (13:10 IST)
श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के शुक्रवार को होने वाले मैच में नियमित कप्तान माइकल क्लार्क की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई करने वाले रिकी पोंटिंग ने साफ किया कि वह केवल केयरटेकर कप्तान हैं। पोंटिंग ने कहा, ‘‘मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि यह माइकल क्लार्क की टीम है और मैं केवल दो दिन के लिए इसे संभालूंगा।’’

FILE
उन्होंने कहा, ‘‘सभी जानते हैं कि मेरी नियुक्ति केवल शुक्रवार के लिए की गई है। उम्मीद है कि माइकल रविवार के मैच में वापसी करेंगे। इसलिए यह केवल माइकल की टीम को देखना और अच्छी तरह से उसकी अगुवाई करने से जुड़ा है। उम्मीद है कि हमें सकारात्मक परिणाम मिलेगा।’’

पोंटिंग हालांकि फिर से कप्तानी करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि मुझे यह जिम्मेदारी बहुत थोड़े समय के लिए निभानी पड़ेगी।’’ पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने फिर से यह पद संभालने से पहले काफी विचार किया। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी चयनसमिति के अध्यक्ष जॉन इनवेरारिटी के साथ इस बारे में और मेरी कुछ अन्य चिंताओं को लेकर लंबी बातचीत हुई थी।’’

उन्होंने ऑस्ट्रेलियन एसोसिएट प्रेस से कहा, ‘‘मैंने इसलिए इसे संभालने का फैसला किया क्योंकि वे ऐसा चाहते थे और मुझे लगा कि यह टीम के लिए भी सही है।’’ इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इन रिपोटरें को खारिज कर दिया कि वॉर्नर अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। उसने कहा है कि अभ्यास के दौरान उन पर गेंद से हल्की चोट लग गई थी लेकिन वह शुक्रवार के मैच में खेलेंगे।

पोंटिंग ने कहा कि वह 25 वर्षीय वॉर्नर का मेंटोर बनना चाहते हैं जो कि अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया है। उन्होंने साथ ही कहा कि वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हुए क्लार्क के भी संपर्क में हैं। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi