Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गौतम गंभीर के पास अंतिम मौका

हमें फॉलो करें गौतम गंभीर के पास अंतिम मौका
धर्मशाला , शुक्रवार, 25 जनवरी 2013 (21:40 IST)
FILE
भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर क्रिकेट के सभी तीनों प्रारूपों में जूझते नजर आ रहे हैं और ऐसा लगता है कि दिल्ली के इस क्रिकेटर के लिए समय निकलता जा रहा है।

राष्ट्रीय चयन समिति ने जिस तरह से वीरेंद्र सहवाग को 50 ओवर के प्रारूप से बाहर का रास्ता दिखा दिया, उसे देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को यहां होने वाला अंतिम वनडे गंभीर के लिए फार्म में वापसी का अंतिम मौका हो सकता है।

गंभीर ने पिछले सात वनडे में केवल 132 रन बनाए हैं, इसके अलावा टेस्ट में तीन साल से वे शतक नहीं बना पाए हैं और टी20 में उनके स्कोर कम ही रहे हैं। इस दौरान उनके नाम केवल एक अर्धशतक है और उनका औसत 20 से भी कम है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ पिछली श्रृंखला और इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला शामिल हैं। गंभीर अपनी फार्म हासिल करने के लिए क्रीज पर कुछ ज्यादा समय देना चाहेंगे।

उनके बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने कहा, इस समय उनके लिए मुख्य समस्या है कि वे शुरुआत को बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप देखो तो वे जैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसमें मुझे उनकी बल्लेबाजी में कोई तकनीकी खामी नहीं दिखती।

उन्होंने कहा, मैंने गंभीर से इस बारे में बात की और वे इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं। वे आक्रामक खिलाड़ी हैं और थर्ड मैन की तरफ का शॉट उनका पसंदीदा है। मैं उन्‍हें उनका नैसर्गिक खेल बदलने के लिए नहीं कह सकता। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi