Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चटगाँव टेस्ट : बांग्लादेश साधारण टीम है

हमें फॉलो करें चटगाँव टेस्ट : बांग्लादेश साधारण टीम है
वेबदुनिया डेस्

FILE
चटगाँव टेस्ट शुरू होने से पहले विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बांग्लादेश टीम को 'साधारण टीम' कहा था, लेकिन पहले दिन के खेल के बाद जब भारत ने 213 रनों पर 8 विकेट खो दिए थे, तब सहवाग को इस बयान के लिए 'घमंडी' भी कहा गया। बहरहाल, टेस्ट के पाँचवें दिन जब भारत ने 113 रनों से जीत दर्ज की तो साफ हो गया कि सहवाग ने जो कहा था, वह गलत नहीं था।

टेस्ट के दो दिनों के खेल तक बांग्लादेश का दबदबा रहा, लेकिन तीसरे दिन से भारत ने मैच में वापसी शुरू की और चौथे दिन के खेल तक भारत इस टेस्ट में पूरी तरह हावी हो चुका था। पहले दो दिनों के खेल में बांग्लादेश को इस टेस्ट में जीत का मौका था, लेकिन वह ज्यादा देर तक भारतीय टीम पर दबाव कायम नहीं रख पाया, जो साबित करता है कि बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम पर दबाव तो बना सकता है, लेकिन टेस्ट जीत नहीं सकता। यह साधारण टीम की सबसे बड़ी निशानी है।

दूसरी तरफ भारत की पहली पारी में सचिन तेंडुलकर और वीरेंद्र सहवाग के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने ज्यादा रन नहीं बनाए, लेकिन दूसरी पारी में टीम ने अपने प्रदर्शन को सुधारा और एक मजबूत स्कोर खड़ा किया। किसी टेस्ट टीम की परिपक्वता इस बात में होती है कि विपरित परिस्‍थितियों में वह किस तरह कमबैक करती है। यह गुण भारतीय टीम ने चटगाँव में दिखाया।

दोनों टीमों का अंतर साफ है। एक टीम शुरुआती दबाव से उबरकर जीत गई, जबकि दूसरी दमदार शुरुआती प्रदर्शन को जीत में न बदल सकी। अब अगर सहवाग या कोई भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश को साधारण टीम कहे तो उस पर किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi