Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चैंपियन्स लीग में विदेशी टीमों में आठ खिलाड़ी

हमें फॉलो करें चैंपियन्स लीग में विदेशी टीमों में आठ खिलाड़ी
नई दिल्ली , सोमवार, 22 अगस्त 2011 (21:05 IST)
शुरू में एक से अधिक टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने ए कम से आठ खिलाड़ियों ने अगले महीने से भारत में होने वाले चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए विदेशी टीमों से खेलने का फैसला किया।

जिन आठ खिलाड़ियों को एक से अधिक टीमों ने अपनी शुरुआती टीमों में चुना था उनमें ब्रेट ली (न्यू साउथ वेल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स), जैक कैलिस (वारियर्स और केकेआर), कीरोन पोलार्ड (त्रिनिदाद एवं टोबैगो और मुंबई इंडियन्स), ब्रैड हैडिन (न्यू साउथ वेल्स और केकेआर), ड्वेन ब्रावो (त्रिनिदाद एवं टोबैगो और चेन्नई सुपरकिंग्स), डग बोलिंजर (न्यू साउथ वेल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स), डेवी जैकब्स (वारियर्स और मुंबई इंडियन्स)तथा एडेन ब्लिजार्ड (साउथ ऑस्ट्रेलिया और मुंबई इंडियन्स)।

चैंपियन्स लीग संचालन परिषद के संदस्य डीन किनो ने कहा जिन खिलाड़ियों को एक से अधिक टीमों के लिए नामित किया गया था उन्हें एक टीम चुनने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया था। टीमों को इसके बाद उनकी टीम से हटने वाले खिलाड़ी के स्थान पर किसी भी अन्य खिलाड़ी को चुनने की अनुमति दी ई थी।

किनो ने कहा जिन आठ खिलाड़ियों को दो टीमों ने चुना था उन सभी ने विदेशी टीमों से खेलने का फैसला किया है। उन्होंने कहा टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 13 से 11 टीमों ने अपने अंतिम 15 खिलाड़ी चुन लिए हैं। केवल इंग्लैंड की टीमों का फैसला 27 अगस्त को हो पाएगा। वहां लीस्टरशायर और लंकाशायर तथा हैंपशायर और समरसेट के बीच होने वाले घरेलू ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम चैंपियन्स लीग में खेलेगी।

चैंपियन्स लीग इस बार फिर से भारत में खेला जाएगा। पिछली बार यह दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था। इस बार टूर्नामेंट में 19 से 21 सितंबर के बीच क्वालीफाईंग मैच भी होंगे जबकि मुख्य टूर्नामेंट 23 सितंबर से 9 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

कोलकाता नाइटराइडर्स, त्रिनिदाद वं टोबैगो, आकलैंड एसेस, रूहुनु और इंग्लैंड की दोनों टीमें क्वालीफायर्स में खेलेंगी। इनमें से तीन टीमें मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी। टूर्नामेंट का पहला मैच रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दक्षिण अफ्रीकी टीम वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की 11 टीमें इस प्रकार हैं -

केप कोबराज : जेपी डुमिनी, हर्शल गिब्स, जस्टिन केंप, रोरी क्लिनवेल्ट, चार्ल लांगवेल्ट, रिचर्ड लेवी, जोहान लोउ, जस्टिन ओनटोंग, रोबिन पीटरसन, वर्नोन फिलैंडर, एंड्रयू पुटिक, माइकल रिपन, ओवेस शाह, डेल स्टेन और डेन विलास।

चेन्नई सुपरकिंग्स : आर. अश्विन, एस बद्रीनाथ, डग बोलिंजर, ड्वेन ब्रावो, महेंद्र सिंह धोनी, माइकल हस्सी, शदाब जकाती, एलबी मोर्कल, सुरेश रैना, सूरज रणदीव, रिद्धिमान साहा, अनिरुद्ध श्रीकांत, टिम साउथी, स्काट स्टायरिस और मुरली विजय।

मुंबई इंडियंस : एडियन ब्लिजार्ड, युजुवेंद्र चाहल, जेम्स फ्रैंकलिन, डेवी जैकब्स, धवल कुलकर्णी, सूर्य कुमार यादव, लसिथ मलिंगा, अली मुर्तजा, मुनाफ पटेल, किरोन पोलार्ड, अम्बाती रायडू, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, टी सुमन और सचिन तेंडुलकर।

एनएसडब्ल्यू ब्लूज : स्टुअर्ट क्लार्क, पैट्रिक क्यूमिन्स, नाथन हारिट्ज, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, फिलिप हग्स, साइमन कैटिच, निक मैडिनसन, स्टीफन ओकीफे, बेन रोहरर, डेनियल स्मिथ, स्टीवन स्मिथ, माइकल स्टार्क, डेविड वार्नर और शेन वॉटसन।

रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु : मयंक अग्रवाल, श्रीनाथ अरविंद, राजू भटकल, एबी डी'विलियर्स, तिलकरत्ने दिलशान, क्रिस गेल, अरुण कार्तिक, विराट कोहली, मोहम्मद कैफ, अभिमन्यु मिथुन, सईद मोहम्मद, डर्क नानेस, असद पठान, सौरभ तिवारी और डेनियल विटोरी।

साउथ ऑस्ट्रेलियन रेडबैक्स : कैमरन बोरगास, डेनियल क्रिस्टियन, टाम कूपर, कैलम फर्ग्यूसन, डेनियल हैरिस, माइकल क्लिंगर, नाथन ल्योन, टिम लुडेमैन, आरोन ओ ब्रायन, गैरी पुटलैंड, आदिल राशिद, केन रिचर्डसन, चाड सायर्स, जेम्स स्मिथ और शान टैट।

वारियर्स : जोहान बोथा, निकी बोए, मार्क बाउचर, एंड्रयू बिर्च, कोलिन इंग्राम, जस्टिन क्रूसेच, लयाल मेयर, मखाया एनटिनी, वायने पार्नेल, एशवेल प्रिंस, जॉन स्मट्स, जुआन थेरोन, क्रेग थाईसेन और लोनवाबो सोतसोबे।

आकलैंड एसेज : आंद्रे एडम्स, जेम्स एडम्स, माइकल बेट्स, कोलिन डि ग्रांडहोम, मार्टिन गुप्टिल, रोनील हीरा, गेरेथ होपकिंस, अनारू किचन, ब्रूस मार्टिन, क्रिस मार्टिन, कायले मिल्स, कोलिन मुनरो, डेरिल टफी, रोब क्विने और लोउ विन्सेंट।

कोलकाता नाइटराइडर्स : इकबाल अब्दुल्ला, शकिबुल हसन, लक्ष्मीपति बालाजी, रजत भाटिया, मानविंदर बिस्ला, गौतम गंभीर, ब्रैड हाडिन, जाक कैलिस, ब्रेट ली, इयोन मोर्गन, यूसुफ पठान, मोहम्मद समी अहमद, रेयान टेन डोएस्ते, मनोज तिवारी और जयदेव उनादकट।

त्रिनिदाद एवं टोबैगो : सैमुअल बद्री, एड्रियन बराथ, डेरेन ब्रावो, केवोन कूपर, रेयाद एमरिट, डेरेन गंगा, शेरविन गंगा, शैनोन गैबरियल, जेसन मोहम्मद, डेव मोहम्मद, सुनील नारीन, विलियम पर्किंस, दिनेश रामदीन, रवि रामपाल और लेंडिल सिमन्स।

रूहुनु (श्रीलंका) : महेला उदावता, दिनेश चंडीमल, सनत जयसूर्या, जनक गुणारत्ने, मिलिंद सिरीवर्धन, टीएम संपत, यशोधा लंका, शिहान कामीलीन, अमाल अथुलाथमुदाली, अरोश जनोदा, शालीका करूणानायके, उमेश विजयसिरीवर्धने, अलंकारा असांका सिल्वा, चिंथाका परेरा और भानुका राजपक्षे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi