Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया दूसरे नंबर पर बरकरार

हमें फॉलो करें टीम इंडिया दूसरे नंबर पर बरकरार
दुबई , मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011 (14:35 IST)
बांग्लादेशी टीम वेस्टइंडीज को पछाड़कर आईसीसी की ताजा एकदिवसीय रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुँच गई है जबकि टीम इंडिया दूसरे स्थान पर बरकरार है।

बांग्लादेश ने अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ और दिसंबर में जिम्बाब्वे के खिलाफ ‍िसरीज पर कब्जा किया था जिसका फायदा उसे वनडे रैंकिंग में सुधार के साथ मिला है जबकि वेस्टइंडीज की टीम को हाल में श्रीलंका के हाथों एकदिवसीय मैचों की सीरीज में मिली 0-2 की हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है। दो बार का विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज अब की अपनी सबसे निचली नवीं रैंकिंग पर खिसक गया है।

वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की वनडे सिरीज में मिली 6-1 की जीत के साथ शीर्ष रैंकिंग पर बरकरार है। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर काबिज भारत से 12 अंक आगे है। जहाँ एक ओर ऑस्ट्रेलिया अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों से काफी आगे है वहीं दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज क्रमश: भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे स्थान के लिए बेहद नजदीकी मुकाबला है।

भारत 119 अंकों के साथ दूसरे, श्रीलंका 119 अंकों के साथ तीसरे और दक्षिण अफ्रीका 118 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। इसके बाद इंग्लैंड 109 अंक, पाँचवें, पाकिस्तान 100 अंक छठे और न्यूजीलैंड 91 अंक सातवें स्थान पर है। आयरलैंड दसवें, जिम्बाब्वे 11वें, नीदरलैंड्‍स 12वें और केन्या 13वें स्थान पर है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi