Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रीति जिंटा के चेहरे पर नेस ने फेंकी जलती सिगरेट

बॉलीवुड बाला को पूर्व प्रेमी से हत्या का डर

हमें फॉलो करें प्रीति जिंटा के चेहरे पर नेस ने फेंकी जलती सिगरेट
मुंबई , मंगलवार, 22 जुलाई 2014 (22:44 IST)
FILE
मुंबई। उद्योगपति नेस वाडिया पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कहा है कि उनके पूर्व प्रेमी ने वानखेड़े स्टेडियम में 30 मई को हुई घटना से पहले उनके चेहरे पर जलती हुई सिगरेट फेंकी थी और एक कमरे में बंद कर दिया था। वानखेड़े स्टेडियम में कथित छेड़छाड़ और बदसलूकी की घटना के बाद प्रीति ने वाडिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी

मुंबई पुलिस के आयुक्त राकेश मारिया को लिखे पत्र में प्रीति ने कहा, ‘कुछ समय से मेरे प्रति नेस का बर्ताव लगातार आक्रामक और हिंसक होता जा रहा था। मेरे चेहरे पर जलती हुई सिगरेट फेंकने से लेकर मुझे कमरे में बंद करने और मुझसे बदसलूकी करने तक, मैंने उसके साथ सब देखा है।’ प्रीति ने मारिया को 30 जून को यह पत्र तब सौंपा था, जब वह विदेश जाने की इजाजत मांगने के लिए उनसे मिली थीं।

इस मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, प्रीति ने पत्र में लिखा, ‘मैं बस चाहती हूं कि उसे (वाडिया को) मुझसे दूर रखा जाए ताकि मैं सुकून से जी सकूं। वरना, किसी दिन बदकिस्मती से गुस्से में आकर वह मुझे मार डालेगा और मैं इस बात से बहुत डरी हुई हूं।’

प्रीति ने कहा, ‘पुलिस शिकायत दर्ज कराकर मेरी मंशा उसे (वाडिया को) नुकसान पहुंचाने की कतई नहीं है। पर अपनी हिफाजत के लिए पुलिस विभाग के पास आने के सिवाय मेरे पास कोई विकल्प नहीं बच गया था। मैं वाकई इस बात से डरी हुई हूं कि भविष्य में वह सीधे तौर पर या परोक्ष रूप से मुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा।’

बीते 12 जून को पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में प्रीति ने आरोप लगाया था कि 30 मई को वानखेड़े स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान वाडिया ने उनसे छेड़छाड़ की, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और धमकी दी। आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब में प्रीति और वाडिया दोनों का मालिकाना हक है।

वाडिया ने प्रीति के आरोपों को खारिज किया था। बहरहाल, प्रीति के नए आरोपों पर प्रतिक्रिया जाहिर करने के लिए वाडिया ग्रुप का कोई प्रतिनिधि उपलब्ध नहीं था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi