Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रिकेट को अलविदा कहने की सोच रहे थे हैडिन

हमें फॉलो करें क्रिकेट को अलविदा कहने की सोच रहे थे हैडिन
मेलबोर्न , रविवार, 23 नवंबर 2014 (13:41 IST)
मेलबोर्न। ब्रैड हैडिन को माइकल क्लार्क के पूरी तरह फिट नहीं होने की स्थिति में भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करनी पड़ सकती है, लेकिन यह विकेटकीपर बल्लेबाज एक समय खुद शारीरिक और मानसिक रूप से इतना थका हुआ महसूस कर रहा था कि वह क्रिकेट को अलविदा कहने पर विचार कर रहा था।
 
‘द डेली टेलीग्राफ’ ने रग्बी खिलाड़ी और हैडिन के मेंटर टाम कार्टर के हवाले से खुलासा किया है कि चोटों और वजन बढ़ने के कारण परेशान यह विकेटकीपर बल्लेबाज संन्यास लेने का मन बना चुका था। कार्टर ने हैडिन को इस बुरे दौर से उबरने में मदद की। 
 
पिछले 10  साल से हैडिन के मित्र कार्टर ने कहा कि उन्होंने एशेज में अच्छे प्रदर्शन के दम पर टी-20 विश्व कप (मार्च में) में शानदार वापसी की थी लेकिन इसके बाद उन्होंने मुझसे बात की और कहा कि ‘देखो मैं वास्तव में थका हुआ महसूस कर रहा हूं और मुझे पता नहीं था कि किस दिशा में आगे बढ़ना है।' 
 
उन्होंने कहा कि हैडिन ने मुझसे एशेज के बाद की परेशानियों तथा भावनात्मक और शारीरिक दिक्कतों के बारे बात की। मैंने उससे कहा कि आपको किसी को कुछ साबित नहीं करना है। फिर हम क्यों न एक महीने तक अभ्यास करें और उसके बाद आप कोई फैसला करो। अभी आप जैसा महसूस कर रहे हो ऐसी स्थिति में कभी कोई फैसला नहीं करना चाहिए।
 
कार्टर ने कहा कि इस 37 वर्षीय क्रिकेटर ने खुद को संभाला और वापसी करने में सफल रहा। उन्होंने कहा कि और उसके बाद उसने वास्तव में अच्छी प्रगति की। हम पिछले 2 सप्ताह उसे टेस्ट मैचों की तैयारी में मदद कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया का 45वां टेस्ट कप्तान बनेगा। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi