Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया

हमें फॉलो करें भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया

भाषा

नॉर्टिंघम , शनिवार, 30 अगस्त 2014 (18:25 IST)
नॉटिंघम। गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों के धमाल से भारत ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। 
 
FILE

भारत ने रविचंद्रन अश्विन (39 रन पर तीन विकेट) के फिरकी के जादू की मदद से इंग्लैंड को 227 रन पर रोकने के बाद अंबाती रायुडू (नाबाद 64), अजिंक्य रहाणे (45), सुरेश रैना (42) और विराट कोहली (40) की उम्दा पारियों की मदद से सात ओवर शेष रहते चार विकेट पर 228 रन बनाकर मैच जीत लिया। रायुडू ने अपनी नाबाद पारी में 78 गेंद का सामना करते हुए छह चौके जड़े। रविंद्र जडेजा 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
 
इससे पहले जडेजा ने अश्विन का अच्छा साथ निभाते हुए 10 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट चटकाया जबकि रैना ने भी आठ ओवर में 37 रन देकर एक विकेट हासिल किया। मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और रायुडू को भी एक-एक विकेट मिला।
 
इंग्लैंड की ओर से कप्तान एलिस्टेयर कुक (44), एलेक्स हेल्स (42) और जोस बटलर (42) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। निचले क्रम में जेम्स ट्रेडवेल ने 18 गेंद में 30 रन की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत के लिए पारी की शुरूआत रहाणे और शिखर धवन की नई सलामी जोड़ी ने की क्योंकि रोहित शर्मा अंगुली में फ्रैक्चर के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं। दोनों ने सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की लेकिन खराब फार्म से जूझ रहे धवन शुरूआत से ही परेशानी में दिखे। वे अंतत: 23 गेंद में 16 रन बनाने के बाद क्रिस वोक्स की गेंद को सीधे प्वाइंट पर खड़े इयोन मोर्गन के हाथों में खेल बैठे।
 
ये दोनों हालांकि जब भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा रहे थे तब रहाणे की एकाग्रता टूटी और वह स्टीव फिन की गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलने की कोशिश में विकेटकीपर बटलर को कैच दे बैठे। उन्होंने 56 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा।
 
टेस्ट श्रृंखला में विफल रहने के बाद दूसरे वनडे में भी खाता खोलने में नाकाम रहे कोहली आज कुछ लय में दिखे। उन्होंने रायुडू के साथ मिलकर 23वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
 
कोहली ने ट्रेडवेल पर चौका जड़ने के बाद स्टोक्स की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए लेकिन इसी ओवर में पैवेलियन लौट गए। उन्होंने 50 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का मारा। इस समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 120 रन था।
 
रायुडू को इसके बाद पिछले मैच के शतकवीर रैना के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 14.5 ओवर में 87 रन जोड़कर भारत की जीत सुनिश्चित की। दोनों ने शुरूआत में स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी। रैना हालांकि जल्द ही अपने चिरपरिचित अंदाज में खेलने लगे। उन्होंने जो रूट पर लगातार दो चौके मारे।
 
रैना ने इसके बाद वोक्स पर दो चौके मारे जबकि रायुडू ने 38वें ओवर में फिन पर दो चौकों के साथ 63 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। रायुडू ने फिन पर एक रन के साथ टीम के 200 रन भी पूरे किए। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi