Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत या पाकिस्तान जीतेंगे विश्व कप:लारा

हमें फॉलो करें भारत या पाकिस्तान जीतेंगे विश्व कप:लारा
पोर्ट ऑफ स्पेन (भाषा) , सोमवार, 16 मार्च 2009 (17:04 IST)
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भविष्यवाणी की है कि अपनी बल्लेबाजी में गहराई के दम पर भारत या पाकिस्तान इस साल इंग्लैंड में होने वाला ट्वेंटी-20 विश्व कप जीतेंगे।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने क्वींस पार्क ओवल में खचाखच भरे हॉल में ट्रॉफी की नुमाइश की। उन्होंने कहा कि विजेता के बारे में अभी कयास लगाना मुश्किल है, लेकिन 2007 में पहले ट्वेंटी-20 विश्व कप का फाइनल खेलने वाले भारत और पाकिस्तान में से कोई खिताब जीतेगा।

उन्होंने कहा कि 2007 में मैंने वेस्टइंडीज की जीत का कयास लगाया था क्योंकि एक टीम के रूप में भले ही हम टेस्ट क्रिकेट में आशातीत प्रदर्शन नहीं कर सके हों, लेकिन ट्वेंटी-20 और वनडे क्रिकेट में अच्छा खेल रहे थे। तब बांग्लादेश ने हमें हरा दिया, जिससे साबित होता है कि खेल के इस प्रारूप में कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

लारा ने कहा कि भारत या पाकिस्तान जैसी टीमों को सपाट पिचों पर खेलने की आदत होती है और वे खिताब जीतने के गुण रखती हैं। अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नाबाद 400 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज लारा ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट उनका पहला प्यार है लेकिन ट्वेंटी-20 क्रिकेट में भी उन्हें कोई बुराई नजर नहीं आती।

उन्होंने कहा कि मैं टेस्ट क्रिकेट का मुरीद हूँ क्योंकि इसी में खिलाड़ी की असल परीक्षा होती है लेकिन मुझे लगता है कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट भी अच्छी पहल है खासकर दर्शकों के लिए। मुझे ट्वेंटी-20 विश्व कप का इंतजार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi