Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वकार की जगह ले सकते हैं आकिब

हमें फॉलो करें वकार की जगह ले सकते हैं आकिब
लाहौर , मंगलवार, 23 अगस्त 2011 (22:46 IST)
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच पद का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच पद से वकार यूनुस के गत सप्ताह अचानक इस्तीफा दे देने बाद से ही कोच पद के लिए आकिब का नाम जोर-शोर से लिया जा रहा है लेकिन पीसीबी के अध्यक्ष एजाज बट्ट के भारत से वापस आने पर ही अंतिम फैसला किया जाएगा।

उन्होंने कहा कोच पद के लिए आकिब की दावेदारी इसलिए भी मजबूत है कि उन्होंने पूर्व कोच वकार और इंतिखाब आलम के साथ बतौर सहायक कोच काम किया है। आकिब खिलाड़ियों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। हालांकि अभी कुछ भी कहना कठिन है लेकिन आकिब को इस पद पर लाने के लिए अभी से लामबंदी की जा रही है।

पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मुदस्सर नजर ने भी कोच पद के लिए आकिब के नाम का समर्थन करते हुए कहा चाहे पाकिस्तानी कोच रहे या विदेशी मेरी समझ में जब तक वह अपने काम में सर्वश्रेष्ठ हैं, तब तक सब ठीक है।

मुदस्सर ने कहा हालांकि ऐसी हालत में हम विदेशी कोच को नियुक्त करने की सोच भी नहीं सकते क्योंकि पाकिस्तान में फिलहाल जैसे हालात हैं, उसमें तो अभी कोई पाकिस्तानी भी नहीं रहना चाहता तो यहां कोई विदेशी कैसे रहेगा।

उन्होंने कहा लेकिन मुझे आकिब पर पूरा भरोसा है। उन्हें यहां की कार्यप्रणाली का अच्छी तरह पता है। वह गत दस वर्षों से किसी न किसी रूप से क्रिकेट से जुडे रहे हैं। पीसीबी ने जिम्बाब्वे दौरे के ठीक पहले आकिब को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ज्यादा ध्यान देने के लिए सहायक कोच के पद से हटा दिया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi