Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वनडे में भी अजेय रहेंगे : स्ट्रास

हमें फॉलो करें वनडे में भी अजेय रहेंगे : स्ट्रास
लंदन , मंगलवार, 23 अगस्त 2011 (15:11 IST)
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने उम्मीद जताई कि टेस्ट श्रृंखला में 0-4 से क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लिश टीम आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में भी विश्व चैंपियन भारत के खिलाफ अपना अजेय अभियान बरकरार रखेगी।

स्ट्रास ने चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी और आठ रन से जीत के बाद कहा, ‘यह विश्वकप विजेता टीम से भिड़ने का मौका है। इसको लेकर काफी उत्साह है। हम इन गर्मियों का अंत अजेय रहकर करना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमको लेकर कई सवाल उठाए गए और हमने उनका करारा जवाब दिया। लेकिन हमें अब सर्दियों में होने वाली श्रृंखलाओं पर गौर करने की जरूरत है।’

ओवल की जीत से इंग्लैंड ने पिछले दस महीने में पांचवीं बार पारी के अंतर से जीत दर्ज की। स्ट्रास ने इस बारे में कहा, ‘यह अच्छी आदत है। हमने पारी से अधिकतर जीत बेजोड़ गेंदबाजी और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से दर्ज की। यदि टेस्ट में आप ऐसी स्थिति में आ जाते हो जहां दूसरी टीम संघर्ष कर रही होती है तो फिर आप बड़ी जीत हासिल करने की कोशिश कर सकते हो।’

स्ट्रास ने कहा कि सचिन तेंडुलकर और अमित मिश्रा जब पांचवें दिन लंच के बाद भी डेढ़ घंटे तक क्रीज पर जमे रहे तो उनकी टीम परेशान हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘एक समय ऐसा लग रहा था कि आज तेंडुलकर का दिन होगा। सुबह का सत्र काफी निराशाजनक रहा। जब मिश्रा जैसा खिलाड़ी इतने लंबे समय तक क्रीज पर टिका रहता है तो आप सवाल करने लग जाते हो कि विकेट बेजान हो गया है।

स्ट्रास ने कहा, ‘हमें धैर्य बनाए रखने की जरूरत थी। हम भाग्यशाली रहे कि नई गेंद लेने से पहले ही तीन विकेट निकल गए और फिर सब कुछ जल्दी जल्दी हो गया।’

उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला में उनकी टीम का प्रदर्शन अपेक्षाओं से काफी अच्छा रहा। इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ‘हमारे बल्लेबाजों ने बड़े स्कोर बनाए। हमारे गेंदबाजों ने भिन्न-भिन्न समय पर अपनी भूमिका बखूबी निभाई। यह काफी प्रभावशाली जीत रही।’

स्ट्रास को विशेष तौर पर अपनी टीम की ओवल में जीत पर गर्व है हालांकि तब तक उनकी टीम ने श्रृंखला में 3-0 की बढ़त बनाकर रखी थी। उन्होंने कहा, ‘हमने अन्य की तुलना में इस मैच के लिये अधिक मेहनत की क्योंकि हमें उन्हें फॉलोआन करवाने के लिए क्रीज पर लंबा समय बिताना था। इसलिए मुझे इस जीत पर गर्व है।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi