Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेंगसरकर पर झल्लाए बिंद्रा

हमें फॉलो करें वेंगसरकर पर झल्लाए बिंद्रा
मोहाली (भाषा) , बुधवार, 17 दिसंबर 2008 (21:10 IST)
पंजाब क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आईएस बिंद्रा ने बुधवार को पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर पर जमकर झल्लाहट उतारी, जिन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मोहाली में कराने के बीसीसीआई के फैसले पर अँगुली उठाई थी।

वेंगसरकर ने कहा मोहाली में पिछले महीने ही टेस्ट हुआ था, लिहाजा यह मैच कोलकाता के ईडन-गार्डन में होना चाहिए था।

वेंगसरकर के तर्क से खीजे बिंद्रा ने कहा वे हैं कौन। बीसीसीआई ने हमसे मैच की मेजबानी का अनुरोध किया था। हम माँगने नहीं गए थे। यदि वेंगसरकर को ऐतराज है तो उन्हें क्रिकेट बोर्ड को कहना चाहिए।

बिंद्रा ने कहा कि बीसीसीआई और ईसीबी दोनों चाहते थे कि मैच मोहाली में हो। पहले उन्होंने टेस्ट मैचों के लिए चेन्नई मोहाली और बेंगलुरु को चुना था। बेंगलुरु इतने कम समय में मैच की मेजबानी के लिए तैयार नहीं था। चेन्नई चैम्पियन्स लीग की तैयारी कर रहा था, लिहाजा उसे कोई दिक्कत नहीं थी।

हमने कहा कि हम पहला टेस्ट आयोजित नहीं कर सकते, लेकिन दूसरे में कोई परेशानी नहीं होगी। बिंद्रा ने कहा वेंगसरकर को बोर्ड से कहना चाहिए कि हमें इतनी कठिन चुनौतियाँ ना दें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi