Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वॉटसन को एलन बॉर्डर मैडल

हमें फॉलो करें वॉटसन को एलन बॉर्डर मैडल
मेलबोर्न , मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011 (16:47 IST)
FILE
जबर्दस्त फार्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन को लगातार दूसरे वर्ष प्रतिष्ठित एन बॉर्डर मैडल से सम्मानित किया गया।

मेलबोर्न कैसिनो में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में वाटसन को टेस्ट और वनडे मैचों के लिए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भी चुना गया जबकि डेविड हसी को ट्वेंटी-20 मैचों में शानदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

29 वर्षीय वॉटसन ने अवॉर्ड के लिए निर्धारित अवधि के दौरान क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 39 से अधिक के औसत से 2067 रन बनाए जबकि मिस्टर क्रिकेट के नाम से विख्यात माइक हसी उनसे 451 रन पीछे रहे।

ओपनर वॉटसन ने रनों का अंबार लगाने के अलावा गेंदबाजी में भी अपने हाथ दिखाते हुए 26.53 के औसत से 47 विकेट भी चटकाए। इस तरह वह सत्र में चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रहे।

वॉटसन इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई सिरीज में 'मैन ऑफ द सिरीज' रहे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi