Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रृंखला से पूर्व योजनाओं की अहम भूमिका-ब्रॉड

हमें फॉलो करें श्रृंखला से पूर्व योजनाओं की अहम भूमिका-ब्रॉड
लंदन , मंगलवार, 23 अगस्त 2011 (15:25 IST)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि उनकी टीम श्रृंखला से पहले की तैयारियों की बदौलत ही भारत के खिलाफ 4-0 से व्हाइट वॉश करने में सफल रही। इंग्लैंड ने ओवल में चौथा टेस्ट मैच पारी और आठ रन से जीतकर व्हाइट वॉश किया।

ब्रॉड ने कहा कि यह जीत कोच एंडी फ्लावर और कप्तान एंड्रयू स्ट्रास की गेंदबाजों के साथ व्यापक योजना का परिणाम है। ब्रिटिश मीडिया के अनुसार ब्रॉड ने कहा, ‘हमने मिलकर अच्छा काम किया। ग्रीम स्वान ने इस विकेट पर बेहतरीन गेंदबाजी की और हमने पूरी श्रृंखला में योजना के अनुरूप गेंदबाजी की।’

इंग्लैंड की तरफ से मैन ऑफ द सिरीज चुने गए ब्रॉड ने कहा, भारत की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है लेकिन हमने श्रृंखला से पहले ही साफ रणनीति बना ली थी कि हमें कैसी गेंदबाजी करनी है। हमने फुललेंग्थ गेंद करने और बीच में बाउंसर करने तथा विकेट के हिसाब से गेंदबाजी करने की रणनीति बनायी थी। हमारी रणनीति कारगर साबित हुई और हम इससे बेहद खुश हैं।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi