Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सचिन तेंडुलकर वनडे सिरीज से बाहर

हमें फॉलो करें सचिन तेंडुलकर वनडे सिरीज से बाहर
लंदन , मंगलवार, 6 सितम्बर 2011 (00:29 IST)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के निराशाजनक इंग्लैंड दौरे का अंत सोमवार को पैर के अंगूठे की चोट के कारण वनडे सिरीज से बाहर होने के साथ हो गया। सचितेंडुलकजगलेनलिस. बद्रीनाइंग्लैंभेजजाएगा।

सचिन न केवल शेष चार वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं बल्कि वह इसी माह होने वाली चैंपियंस लीग में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व भी नहीं कर पाएंगे। डॉक्टरों ने उन्हें चार सप्ताह के आराम की सलाह दी है ताकि वह अपने दाएं पैर के अंगूठे की चोट से पूरी तरह उबर सकें।

मास्टर ब्लास्टर ने लंदन में विशेषज्ञ से अपनी चोट को लेकर सलाह मशविरा किया था। सचिन के इस सिरीज से बाहर होने से उनके महाशतक का इंतजार भी बढ़ गया है।

चेस्टर ली स्ट्रीट में पहले वनडे से पहले शनिवार की सुबह सचिन को अंगूठे की चोट उभर आई और वह उस मैच में नहीं खेल सके। इसके बाद आज उन्होंने चिकित्सकीय सलाह ली और उन्हें निराशा के साथ इस दौरे से हटना पड़ा। वह 4 सप्ताह के लिए आराम के लिए स्वदेश लौटेंगे।

सचिन के स्वदेश लौटने का मतलब है कि उनके 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार बढ़ गया है और उन्हें इसके लिए अक्टूबर में इंग्लैंड के भारत दौरे का इंतजार करना होगा।

इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कसूत्रोमिलजानकारअनुसासचिस्थालेनलिस. बद्रीनाभेजजाएगातमिलनाडु के बल्लेबाज बद्रीनाथ ने अपने सात वनडे में से आखिरी वनडे वेस्टइंडीज के खिलाफ गत जून में खेला था। बद्रीनाथ ने सात वनडे में 15.80 के औसत से 79 रन बनाए हैं

उल्लेखनीय है कि मनोज तिवारी चोटिल रोहित शर्मा की जगह टीम में पहले ही शामिल किए जा चुके हैं। हालांकि वीजकारअभतिवाररवाननहीपाहैं।

टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरा चोटिल दौरा बन चुका है और विश्वकप टीम के छह खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर, सचिन तेंडुलकर, युवराज सिंह, जहीर खान और हरभजन सिंह इस दौरे से चोटों के कारण बाहर हो गए।

सचिन का टेस्ट सिरीज के दौरान निराशाजनक प्रदर्शन रहा था और भारत यह सिरीज 0-4 से हार गया था। सभी को उम्मीद थी कि सचिन वनडे सिरीज में महाशतक जरूर पूरा करेंगे लेकिन लगता है कि मास्टर ब्लास्टर की किस्मत में अपनी जमीन पर महाशतक पूरा करना लिखा है। तभी वह वनडे सिरीज से बाहर हो गए। (वेबदुनिय/वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi