Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

4 गेंदबाजों के साथ भारत की जीत मुश्किल : एंड्रयू स्ट्रास

हमें फॉलो करें 4 गेंदबाजों के साथ भारत की जीत मुश्किल : एंड्रयू स्ट्रास
मैनचेस्टर , सोमवार, 4 अगस्त 2014 (21:35 IST)
FILE
मैनचेस्टर। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट से पहले कहा कि भारतीय टीम को इस मुकाबले के लिए सिर्फ अधिक आक्रामकता की जरूरत नहीं होगी बल्कि अंतिम एकादश में चार गेंदबाजों के साथ उनके लिए टेस्ट मैच जीतना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

स्ट्रास ने कहा, मुझे लगता है कि अगर भारत केवल चार गेंदबाजों के साथ खेलेगा तो उसके लिए बड़ी समस्या होगी। यह एक गलती होगी। मुझे नहीं लगता कि वे महज चार गेंदबाजों से मैच जीत सकते हैं।

उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि वे हालात और पिच के आधार पर टीम चुनना चाहते हैं। लेकिन इन कारकों पर विचार करते हुए, वे एजेस बाउल में पूरी तरह से गलत साबित हुए। साउथम्पटन की पिच में मैच के अंत में टर्न होने की खासियत है। इसलिए मैं बहुत हैरान हुआ था क्योंकि उन्होंने इस मैच में आर अश्विन को नहीं खिलाया था।

लार्डस पर मैच में जीत दर्ज करने के बाद महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी ने तीसरे टेस्ट में अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरने का फैसला किया। मेजबान टीम ने इस मैच में जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली और स्ट्रास भारतीय थिंक टैंक के इस कदम से हैरान थे।

स्ट्रास ने कहा, मैं इसलिए और भी हैरान हुआ कि उन्होंने अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाने का फैसला किया और स्टुअर्ट बिन्नी को बाहर रखा। इससे दिखाई दिया कि वे नकारात्मक थे और उनकी मानसिकता रक्षात्मक थी। वे कोशिश कर रहे थे कि मैच में नहीं हारे और जब आप इस रवैए से खेलते हो तो ज्यादातर आपको हार मिलती है। भारत दूसरे टेस्ट में 95 रन की जीत के बाद साउथम्पटन में 266 रन से हार गया। स्ट्रास ने इंग्लैंड के प्रयास के लिए उनकी तारीफ की।

स्ट्रास ने कहा, लार्डस टेस्ट में मिली हार के बाद यह अच्छी वापसी थी। इंग्लैंड के लिए यह कड़वी गोली थी क्योंकि हर चीज उनके पक्ष में थी, लेकिन उन्होंने मौका गंवा दिया। इसलिए साउथम्पटन में सही में दबाव उन पर था और उन्होंने शानदार परफेक्ट प्रदर्शन किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi