Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गेंद के आकार पर अंपायर की पूछताछ से भड़के डीविलियर्स

हमें फॉलो करें गेंद के आकार पर अंपायर की पूछताछ से भड़के डीविलियर्स
, रविवार, 28 मई 2017 (20:19 IST)
साउथम्पटन। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान अंपायरों द्वारा गेंद के संबंध में उनसे पूछताछ पर भड़ास निकालते हुए इसे बेहद निराशाजनक बताया है।
 
दूसरे वनडे में दोनों ही टीमों की तरफ से जमकर बल्लेबाजी की गई और दोनों ही टीमों ने 300 के पार स्कोर किए। इंग्लैंड ने यह मैच मात्र 2 रनों से जीता। इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर के शुरू होने से पहले मैदानी अंपायरों रॉब बैली और क्रिस गैफने ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान से गेंद के संबंध में पूछताछ की। 
 
डीविलियर्स ने कहा कि अंपायरों ने उनसे कहा कि गेंद की सूरत में बदलाव है। ऐसा लगता है कि गेंद से कोई छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने मुझे इसके लिए जिम्मेदार माना। मैं इससे इतना निराश हूं कि मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकता हूं। गेंद पुरानी-सी लगने लगी थी और इसके अलावा कुछ भी नहीं।
 
विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि मैंने अंपायरों से कहा कि मैं ईमानदारी से कह रहा हूं कि हमने गेंद के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की है। गेंद चमड़े की बनी होती है और इसमें कभी भी कुछ खराबी हो सकती है। गेंदों के साथ ये अक्सर हो जाता है लेकिन अंपायरों के गेंद से छेड़छाड़ किए जाने के ये आरोप वाकई आहत कर देने वाले हैं।
 
उन्होंने कहा कि अंपायरों की पूछताछ के बावजूद इस संबंध में न तो कोई चेतावनी दी गई और न तो कोई जुर्माना लगाया गया। दोनों टीमों के बीच भी इस विषय में कोई मतभेद नहीं था। हम इस प्रकरण को भूलने की कोशिश करेंगे 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट टेस्ट के दौरान कप्तान फाफ डू प्लेसिस पर गेंद से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे जबकि टीवी में उन्हें गेंद पर चमक लाने के दौरान मुंह से धागा खींचते दिखाया गया था। डू प्लेसिस पर 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भी गेंद से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय गेंदबाजी के कहर के आगे न्यूजीलैंड 189 पर ढेर