Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अनुराग ठाकुर और सटोरिए के मसले पर कार्रवाई नहीं करेगा बीसीसीआई

हमें फॉलो करें अनुराग ठाकुर और सटोरिए के मसले पर कार्रवाई नहीं करेगा बीसीसीआई
, सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (14:48 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर की चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान संदिग्ध सटोरिए के  साथ तस्वीर आने के मामले में आईसीसी द्वारा बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को भेजे गए पत्र  पर बोर्ड संभवत: कार्रवाई नहीं करेगा।
मीडिया रिपोर्टों में रविवार को दावा किया गया कि आईसीसी ने इस बारे में बीसीसीआई को पत्र लिखा है  कि ठाकुर को कथित सटोरिए करण गिलहोत्रा के साथ देखा गया। ठाकुर ने इस मसले पर कोई बयान  नहीं दिया है।
 
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि आईसीसी सीईओ डेव रिचर्ड्सन ने पत्र में कहा है कि ठाकुर को गिलहोत्रा  के साथ देखा गया। बीसीसीआई सदस्यों ने इस मसले को तवज्जो नहीं दी है और उनका मानना है कि  यह आईसीसी अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन का किया-धरा है।
 
कार्यसमिति के एक सदस्य ने कहा कि सभी को पता है कि आईसीसी कौन चला रहा है। श्रीनिवासन अब  ठाकुर की छवि खराब करने की कोशिश में हैं। 
 
कार्यसमिति की बैठक में इस पर कोई बात नहीं की गई। हम सभी अनौपचारिक रूप से मानते हैं कि  इसके पीछे श्रीनिवासन का हाथ है। यह पूछने पर कि क्या डालमिया इस पत्र पर कोई कार्रवाई करेंगे?  सूत्र ने न में जवाब दिया।
 
सूत्र ने कहा कि डालमिया और ठाकुर के अच्छे कामकाजी संबंध हैं। दोनों ने मिलकर श्रीनिवासन को  अध्यक्ष पद से हटाया। यह भी कुछ अजीब है कि जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स के मूल्यांकन का मसला  उठा, आईसीसी ने यह पत्र भेज दिया।
 
श्रीनिवासन गुट के एक सदस्य ने कहा कि श्रीनिवासन को भी पता है कि मौजूदा पदाधिकारी कुछ नहीं  करेंगे लेकिन यह ‘बदला लेने का’ उनका तरीका है।
 
श्रीनिवासन के एक विश्वस्त ने कहा कि रिचर्ड्सन सिर्फ संदेशवाहक है। उन्होंने सिर्फ अपने आका के  निर्देशों का पालन किया। निश्चित तौर पर लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। अनुराग जितना आक्रामक होंगे,  उतने ही जवाबी हमले किए जाएंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi