Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चला अश्विन का जादू, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिर पस्त

हमें फॉलो करें चला अश्विन का जादू, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिर पस्त

नृपेंद्र गुप्ता

इंदौर। भारत ने टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड को आसानी से हराकर 3-0 से कीवियों का सफाया किया। होल्कर स्टेडियम की जिस पिच पर भारत बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे थे वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को एक एक गेंद खेलना भारी पड़ रहा था। आर अश्विन (दोनों पारियों में कुल 13 विकेट) की शानदार गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को हैरान कर दिया। एक नहीं दोनों पारियों में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर अश्विन ही भारी पड़े और मेहमान टीम को हार के मुंह में धकेल दिया। 
 
मैच शुरू होने से पहले कहा जा रहा था कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान है। पहली पारी में विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे थे उससे तो ऐसा लग रहा था कि यहां गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं है। दोनों ने चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 388 रनों की साझेदारी कर भारत को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 
 
जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो अश्विन की अगुवाई में भारतीय स्पिनर्स का जादू ऐसा चला कि बल्लेबाजों को कुछ समझ ही नहीं आया। गुप्टिल, लैथम और नीशाम को छोड़ दे तो कोई भी बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा देर नहीं टीक सका। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 299 के स्कोर पर ढेर हो गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 258 रनों की विशाल बढ़त हासिल थी। इस समय भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मेहमान टीम को फॉलोआन खिलाने के बजाए खुद ही मैदान में उतरने का फैसला किया। उनके इस निर्णय की कई लोगों ने निंदा की।
 
भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में तेजी से रन जुटाए और चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतक और गौतम गंभीर के अर्धशतक की मदद से अपनी पारी तीन विकेट पर 216 रन बनाकर घोषित कर दी और न्यूजीलैंड के सामने 475 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। 
 
दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाज अलग ही रंग में नजर आए। उमेश यादव ने पारी के दूसरे ही ओवर में लैथम को आउट कर न्यूजीलैंड को करारा झटका दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम और मध्यम क्रम के बल्लेबाज तू चल, मैं आया की तर्ज पर एक-एक पर पैवेलियन लौटने लगे। पहले अश्विन ने केन विलियमसन, रॉस टेलर और ल्यूक रौंची संतनेर को आउट कर भारत को जीत के रास्ते पर डाला और जडेजा ने नीशम और गुप्टिल को पैवेलियन का रास्ता दिखाकर मेजबान टीम की बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी। इसके बाद अश्विन ने संतनेर, जितन पटेल, मैट हैनरी और बोल्ट को आउट कर न्यूजीलैंड को पस्त कर दिया। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट ने पाक से छीनी टेस्ट गदा