Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलियाई उम्मीदों पर पानी फेर सकती है बारिश

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलियाई उम्मीदों पर पानी फेर सकती है बारिश
होबार्ट , शुक्रवार, 11 नवंबर 2016 (16:28 IST)
होबार्ट। पहले टेस्ट मैच में करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया वापसी के लिए कमर कस चुका है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बारिश उसकी उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।


 
होबार्ट में सोमवार तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है, जो कि मैच का तीसरा दिन होगा। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर नहीं है, जो पर्थ में पहले टेस्ट मैच में 177 रनों की हार से वापसी करने के लिए बेताब है। ऑस्ट्रेलिया इस मैच में 4 गेंदबाजों के साथ उतरने की सोच रहा है। 
 
कप्तान स्टीवन स्मिथ और उनकी टीम पहले मैच की गलतियों के कारण आलोचकों के निशाने पर है और अब टीम प्रबंधन चयन में किसी तरह की गलती नहीं करना चाहता है। स्मिथ के पास हालांकि कई विकल्प हैं। स्मिथ ने पुष्टि की कि 5वें नंबर पर उतरने वाले बल्लेबाज एडम वोगेस फिट हैं। वे मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान थे। उन्हें इसके साथ ही संकेत दिए कि ऑस्ट्रेलिया 6 बल्लेबाजों के साथ उतर सकता है जिससे ऑलराउंडर मिशेल मार्श और स्पिनर नाथन लियोन को बाहर बैठना पड़ सकता है। 
 
उन्होंने कहा कि टीम को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ। शनिवार सुबह तक इंतजार करिए। हम फिर से विकेट देखने और मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार ही फैसला करेंगे। अगले 2 दिन के लिए भविष्यवाणी अच्छी नहीं है और इसलिए हमें टॉस तक इंतजार करना होगा। 
 
स्मिथ से पूछा गया कि क्या वे 4 गेंदबाजों के साथ उतरने की सोच रहे हैं, क्योंकि बारिश के कारण गेंदबाजों को पर्याप्त विश्राम का मौका मिल सकता है? उन्होंने कहा कि अभी पक्का नहीं है। यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है और वे शनिवार को फैसला करेंगे। हमें इंतजार करना होगा। कुछ भी संभव है। 
 
ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट की टीम में 2 बदलाव करने होंगे, क्योंकि सलामी बल्लेबाज शान मार्श की उंगली में चोट लग गई है जबकि तेज गेंदबाज पीटर सिडल पीठ दर्द से परेशान हैं।
डेविड वार्नर के साथ जो बर्न्‍स के पारी की शुरुआत करने की संभावना है जबकि जो मेनी को अपना पहला टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है। 
 
तस्मानिया के तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड को भी टीम में शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं ने पहले वोगेस के कवर के लिए कैलम फर्गुसन को टीम में रखा है और यदि ऑस्ट्रेलिया अतिरिक्त बल्लेबाज को लेकर उतरता है तो वे भी एक विकल्प हो सकते हैं। 
 
जहां तक दक्षिण अफ्रीका का सवाल है तो वह लंबे समय बाद किसी ऐसे मैच में उतरेगा जिसमें एबी डिविलियर्स और डेल स्टेन दोनों उसकी एकादश में नहीं होंगे। डिविलियर्स चोटिल होने के कारण दौरे पर नहीं आए जबकि स्टेन के कंधे में पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई और उन्हें इसका ऑपरेशन करवाना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में उन्हें 6 महीने तक बाहर रहना पड़ेगा। 
 
कैगिसो रबाडा ने स्टेन की अनुपस्थिति में पर्थ में अच्छी भूमिका निभाई और 'मैन ऑफ द मैच' बने। स्टेन की जगह कॉइल एबोट ले सकते हैं। मोर्ने मोर्कल भी फिट हो जाते हैं तो उन्हें भी अंतिम एकादश में रखा जा सकता है। यदि परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल रहीं तो फिर दक्षिण अफ्रीका भी 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है और ऐसे में केशव महाराज को बाहर बैठना पड़ेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर से संयुक्त राष्ट्र की सद्भावना दूत बनेंगी मारिया शारापोवा