Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया: महिलाओं का लंबा होता विश्व रिकॉर्ड, जीता लगातार 25वां वनडे मैच, भारत को 9 विकेट से हराया

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया: महिलाओं का लंबा होता विश्व रिकॉर्ड, जीता लगातार 25वां वनडे मैच, भारत को 9 विकेट से हराया
, मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (14:45 IST)
अनुभवी सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स (93) और कप्तान मेग लैनिंग (53) की शानदार नाबाद पारियों और 101 रन की साझेदारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम को यहां मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।


टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खो कर 225 का स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने तीनों सलामी बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत 41 ओवर में 227 रन बना कर नौ विकेट से मैच जीत लिया। लॉ स्कोर का पीछा करने उतरी सलामी जोड़ी राचेल और एलिसा हीली ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 126 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी, जिसने ऑस्ट्रेलिया की जीत लगभग पक्की कर दी। 126 के स्कोर पर एलिसा के आउट होने के बाद राचेल और कप्तान मेग के बीच एक और बड़ी साझेदारी हुई। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की, जिसने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा जीत दिलाई। राचेल ने सात चौकों की मदद से 100 गेंदों पर नाबाद 93, एलिसा ने आठ चौकों और दो छक्कों के सहारे 77 गेंदों पर 77 ओर मेग ने सात चौकों की बदौलत 69 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए।

webdunia

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी गेंदबाजी की और भारत को 225 के कम स्कोर पर रोका। डैर्सी ब्राउन ने सर्वाधिक चार, जबकि सोफी मोलिनक्स और हन्ना डार्लिंगटन ने दो-दो विकेट लिए। भारत की तरफ से कप्तान मिताली राज ने तीन चौकों की मदद से 107 गेंदों पर सर्वाधिक 63 रन बनाए। उनके अलावा यस्तिका भाटिया ने 35 और विकेटकीपर रिचा घोष ने 32 रन बनाए। बल्लेबाजी में चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा न कर पाने के बाद भारत की गेंदबाजी भी फ्लॉप रही। केवल पूनम यादव ने एक विकेट लिया, जबकि अन्य सभी गेंदबाज विफल रहे। डैर्सी ब्राउन को नौ ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लेने के लिए ‘ प्लेयर ऑफ द मैच ’ चुना गया।

गेंदबाजी विभाग में हमें काफी सुधार करने की जरूरत: मिताली

भारतीय कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को यहां पहले महिला एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों नौ विकेट से करारी शिकस्त मिलने के बाद कहा कि टीम को अपनी गेंदबाजी पर ‘काफी मेहनत’ करने की जरूरत है।

भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में असरदार प्रदर्शन करने में नाकाम रही, जिसका फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी परेशानी के 226 रनों के लक्ष्य का पीछा किया और अपने रिकॉर्ड में सुधार करते हुए लगातार 25वीं जीत दर्ज की।

मिताली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ कई बार आपकी योजनाएं काम नहीं करती है और यह मैदान में प्रदर्शन करने के बारे में है। कभी-कभी गेंदबाजों को लय नहीं मिलती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है जब आप जानते हैं कि उन्हें लय मिल जाती है लेकिन योजना काम नहीं कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हां, हमें अपनी गेंदबाजी विभाग में काफी सुधार करने की जरूरत है। हम मुख्य रूप से अपने स्पिनरों पर आश्रित हैं लेकिन जब उनके खिलाफ आसानी से रन बन रहे हैं तो हमें इसमें कुछ बदलाव करने की जरूरत है।’’

भारतीय टीम टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 225 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया ने 41 ओवर के अंदर आराम से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

सभी तरह की क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाली मिताली ने इस बात पर निराशा जतायी कि भारतीय बल्लेबाज साझेदारी करने में विफल रहे।उन्होंने कहा, ‘‘देखिए, जब आप जानते हैं कि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की बल्लेबाजी क्रम 250 के करीब का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेगा तो ऐसे में पावर प्ले में दो विकेट गंवाना , वह भी शेफाली (वर्मा) और स्मृति (मंधना) जैसे बल्लेबाजों का आउट होना काफी महंगा पड़ा।’’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ इसलिए, यह महत्वपूर्ण था कि मध्य-क्रम एक साझेदारी कर उसकी भरपाई करें । हमने यास्तिका (भाटिया) के साथ यही किया, लेकिन फिर से हमें निचले-मध्यक्रम में भी जरूरी साझेदारियां नहीं मिलीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें निडर क्रिकेट खेलने के बारे में सोचने के बजाय अब (आने वाले मैचों में) साझेदारी करने की जरूरत है। खिलाड़ियों के लिए साझेदारी बनाना जरूरी है और इससे निश्चित रूप से उन्हें निडर होकर खेलने के लिए आत्मविश्वास मिलेगा।’’
webdunia

लगातार पांचवीं बार अर्धशतकीय पारी खेलने वाली मिताली ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ मैंने हमेशा महसूस किया है, चाहे मैं कितने भी रन बना लूं, सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है और मैं अपने खेल को इसी तरह से जारी रखना चाहती हूं। मुझे पता है कि मैं रन बना रही हूं लेकिन यह टीम के जीतने के लिए पर्याप्त नहीं हैं, इसलिए हमेशा सुधार की गुंजाइश होती है।’’

खराब स्ट्राइक रेट के कारण आलोचना झेलने वाली इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मेरे लिए बल्लेबाजी परिस्थितियों के मुताबिक खेलने के बारे में है, स्ट्राइक रेट के बारे में नहीं।’’मिताली ने कहा कि हरमनप्रीत कौर की फिटनेस पर टीम फिजियो ने नजर रखी है। हरमनप्रीत अंगूठे की चोट के कारण पहला मैच नहीं खेल पायी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार के बाद विराट कोहली ने कहा, यह नींद से जागने का समय है, मॉर्गन ने कहा आक्रामक बने रहेंगे