Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वर्षाबाधित बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट ड्रॉ

हमें फॉलो करें वर्षाबाधित बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट ड्रॉ
, सोमवार, 3 अगस्त 2015 (15:47 IST)
ढाका। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच वर्षाबाधित दूसरा और आखिरी टेस्ट सोमवार को ड्रॉ हो गया चूंकि भारी बारिश के कारण आखिरी 4 दिन कोई खेल नहीं हो सका।
शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम पर आखिरी दिन का खेल आउटफील्ड गीली होने के कारण सुबह ही रद्द कर दिया  गया। इस टेस्ट में सिर्फ पहले दिन खेल हो सका जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर 0 विकेट पर 246  रन बनाए थे।
 
मैच में तेज गेंदबाज डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने वाले शान पोलाक के बाद दूसरे  दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए। चटगांव में पहला टेस्ट भी ड्रॉ रहने के कारण श्रृंखला 0-0 से बेनतीजा  रही।
 
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हाशिम अमला ने कहा कि यह अजीब श्रृंखला थी तथा यदि यह टेस्ट दक्षिण  अफ्रीका में होता तो रविवार को ही रद्द हो जाता। इस आउटफील्ड पर खेल मुमकिन नहीं था। यह काफी  अजीब श्रृंखला थी। मैंने ऐसी कोई श्रृंखला नहीं खेली जिसमें 10 में से 6 दिन बारिश के कारण खेल न  हो सके। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi