Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रृंखला जीतने पर भारतीय टीम को बीसीसीआई की बधाई

हमें फॉलो करें श्रृंखला जीतने पर भारतीय टीम को बीसीसीआई की बधाई
कोलंबो , मंगलवार, 1 सितम्बर 2015 (19:00 IST)
कोलंबो। बीसीसीआई ने आज भारतीय क्रिकेट टीम को 22 साल में श्रीलंकाई सरजमीं पर श्रृंखला जीतने के लिए बधाई दी और कप्तान विराट कोहली की नयी टीम को गठित करने और आगे बढ़कर नेतृत्व करने के लिए तारीफ की। भारत ने गाले में पहला टेस्ट गंवाने के बाद अगले दोनों मैच जीतकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। 
बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने टीम को उसके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। डालमिया ने कहा, भारतीय क्रिकेट से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की तरफ से मैं भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका में 2-1 से टेस्ट श्रृंखला जीतने पर बधाई देता हूं। इस शानदार जीत का महत्व इससे आंका जा सकता है कि श्रीलंका में 22 साल बाद श्रृंखला में जीत मिली। टीम और प्रबंधन ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया।  
 
डालमिया ने कहा, मैं विराट कोहली को भी इस जीत पर बधाई देता हूं। कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में बेजोड़ भूमिका निभायी। वह नयी टीम के गठन में शानदार भूमिका निभा रहा है और आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहा है। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने भी युवा टीम को बधाई दी। 
 
उन्होंने कहा, भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका में श्रृंखला जीतने पर हार्दिक बधाई। विराट कोहली को विशेष बधाई, जिन्होंने भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में पहली जीत दर्ज की और उम्मीद है कि यह कप्तान और इस युवा टीम कई जीत की शुरुआत है। खिलाड़ियों ने जो हासिल किया, उन्हें उस पर गर्व हो सकता है और उम्मीद है कि लगातार ऐसा प्रदर्शन करेंगे।  
 
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी श्रृंखला में भारत के पासा पलटने से प्रभावित हैं। लक्ष्मण ने ट्‍विटर पर लिखा, 'श्रृंखला में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम ने जिस तरह की वापसी की उसे देखकर काफी खुशी हुई। शानदार प्रदर्शन जारी रखो।' 
 
पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने भी श्रीलंका की सजरमीं पर लंबे समय बाद श्रृंखला जीतने पर टीम को बधाई दी। इस दिग्गज स्पिनर ने कहा, अच्छा काम किया, भारत ने आखिल श्रीलंका का मिथक तोड़ दिया। लेकिन सबसे पहले अहम सवाल यह है कि भारत ने पहला टेस्ट कैसे गंवा दिया। विजेता टीम का हिस्सा ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी ट्वीट किया कि वह गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।
 
हरभजन ने ट्वीट किया, भारत ने श्रीलंका में 22 साल बाद श्रृंखला जीती। गर्व महसूस कर रहा हूं। टीम की उपलब्धियों से गौरवांवित बीसीसीआई ने भी श्रृंखला जीतने के लिए कोहली की टीम को बधाई दी। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, बधाई हो टीम इंडिया। बधाई हो, विराट भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में आपकी पहली श्रृंखला जीत पर। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi