Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुछल्लों की जंग में नाइट्स से भिड़ेगा ट्राइडेंट्स

हमें फॉलो करें पुछल्लों की जंग में नाइट्स से भिड़ेगा ट्राइडेंट्स
, सोमवार, 29 सितम्बर 2014 (10:32 IST)
बेंगलुरु। वेस्टइंडीज की चैंपियन टीम बारबाडोस ट्राइडेंट्स चैंपियन्स लीग टी20 के ग्रुप-बी के अप्रासंगिक मैच में मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड के नार्दर्न नाइट्स से भिड़ेगी।
 
इस ग्रुप से किंग्स इलेवन पंजाब और होबार्ट हरिकेन्स पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं और ऐसे में सबसे निचली पायदान पर काबिज ट्राइडेंट्स और चौथे स्थान की टीम नाइट्स प्रतिष्ठा की खातिर इस मैच में उतरेंगी। ये दोनों टीमें पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।
 
बारबाडोस की टीम में बड़े नाम नहीं हैं और वह पिछले मैच में कैप कोबराज के हाथों मिली हार के बाद इस मैच में उतरेगी। नाइट्स को भी पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने बुरी तरह हराया था जो चैंपियन्स लीग के अपने पदार्पण टूर्नामेंट में ही सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा है।
 
नाइट्स ने किंग्स इलेवन के खिलाफ पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की लेकिन उसने जल्द ही लय खो दी और उसकी टीम केवल 15.2 ओवर में 95 रन पर ढेर हो गई। टूर्नामेंट के शुरू में अच्छा प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड की ‘पिंक पैंथर्स’ के बल्लेबाजों को स्पिनरों को खेलने में काफी परेशानी हो रही है। पिछले मैच में लेग स्पिर करणवीर सिंह और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के सामने उसके बल्लेबाज बगलें झांकते हुए नजर आए। 
नाइट्स के पास डेनियल फ्लिन, एंटन डेवसिच, केन विलियमसन और अनुभवी स्काट स्टायरिस के रूप में अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन उन्होंने अब तक टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में हालांकि टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है। स्टायरिस की मध्यम गति की गेंदबाजी उपयोगी साबित हुई है लेकिन टीम के स्पिनर अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं।
 
गेंदबाजी में अनुभवी रवि रामपाल अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वह पिछले मैच में विकेट नहीं ले पाए थे और यदि उनकी टीम को टूर्नामेंट से जीत के साथ विदाई लेनी है तो इस तेज गेंदबाज को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिचों से स्पिनरों को मिल रही मदद का बारबाडोस के श्रीलंकाई स्पिनर जीवन मेंडिस ने इसका अच्छा फायदा उठाया है। बारबाडोस की गेंदबाजी काफी हद तक उन पर निर्भर है। उनके अलावा टीम को जैसन होल्डर और एशले नर्स से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi