Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई इंडियंस बाहर, नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट और लायंस मुख्य ड्रॉ में

हमें फॉलो करें मुंबई इंडियंस बाहर, नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट और लायंस मुख्य ड्रॉ में
रायपुर , बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (00:06 IST)
रायपुर। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण यहां नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट के हाथों छह विकेट की शर्मनाक हार के साथ चैंपियन्स लीग टी20 टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग दौर से ही बाहर हो गया। न्यूजीलैंड की टीम नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करके शान के साथ मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। यह चैंपियन्स लीग में पहला अवसर है जबकि मौजूदा चैंपियन टीम क्वालीफाईंग दौर में ही बाहर हो गई। 
पाकिस्तान की लाहौर लायन्स भी आगे बढ़ने में सफल रही, जिसने दिन के पहले मैच में श्रीलंका की सदर्न एक्सप्रेस को 55 रन से हराया था। वह इस टूर्नामेंट के मुख्य दौर में जगह बनाने वाली पहली पाकिस्तानी टीम भी बन गई। 
 
मुंबई को मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लिये इस मैच में केवल जीत चाहिए थी लेकिन उसके बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। कप्तान कीरोन पोलार्ड ने सर्वाधिक 31 रन बनाए, लेकिन यदि वह नौ विकेट पर 132 रन तक पहुंच पाया तो इसका श्रेय पुछल्ले बल्लेबाजों श्रेयास गोपाल (12 गेंद पर 24) और लसिथ मलिंगा (आठ गेंद पर 20) को जाता है, जिन्होंने आखिरी तीन ओवरों में 43 रन बटोरे।
 
नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट ने सहजता से लक्ष्य हासिल किया। मुंबई को उम्मीद थी कि उसके धीमी गति के गेंदबाज कमाल दिखाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। केन विलियमसन (36 गेंद पर 53) और एंटन डेवसिच (39) ने पहले विकेट के लिये 83 रन जोड़कर मजबूत नींव रखी, जिससे नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट ने 17.2 ओवर में चार विकेट पर 133 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। 
 
न्यूजीलैंड की टीम की इस जीत के नायक उसके गेंदबाज विशेषकर स्कॉट स्टायरिस (21 रन देकर तीन विकेट) और टिम साउथी (24 रन देकर तीन विकेट) रहे, जिन्होंने महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट निकालकर मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेरा। 
 
विलियम्सन ने पहले जलज सक्सेना का दो चौकों से स्वागत किया और बाद में ओझा की लगातार गेंदों पर को सीमा रेखा पार भेजकर साबित कर दिया कि स्पिनरों का जादू उन पर नहीं चलने वाला है। हरभजन ने आखिर में मुंबई को पहली सफलता दिलाई। पोलार्ड ने तब दायीं तरफ दौड़ लगाकर डेवसिच का कैच लपका। डेवसिच ने 34 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। 
 
विलियमम्सन ने हरभजन के अगले ओवर में लांग ऑफ पर छक्का और फिर चौका जड़कर अपना पचासा पूरा किया और 12वें ओवर में टीम का स्कोर भी 100 रन पर पहुंचाया। बमराह (26 रन देकर दो विकेट) ने अगले ओवर में उन्हें आउट किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। विलियमम्सन की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल है। 
 
इसके बाद मुंबई ने बीजे वाटलिंग (0) और डेनियल फ्लिन (13) के विकेट भी लिये लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाए। मुंबई के गेंदबाजों में मलिंगा ने सबसे अधिक निराश किया। उन्होंने चार ओवर में 31 रन दिए। डेरेल मिशेल (नाबाद 16) ने उनकी शॉर्ट पिच पर डीप स्क्वेयर पर छक्का लगाया। 
 
असल में मुंबई के लिए शुरू से कुछ भी सकारात्मक नहीं रहा। पहले पोलार्ड टॉस हार गए और इसके बाद जब टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसका शीर्ष क्रम स्टायरिस की धीमी मध्यम गति की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गया। 
 
लेंडल सिमन्स (13) शुरू से रन बनाने के लिए जूझते रहे। स्टायरिस ने उनके स्टंप झकझोरने के बाद आदित्य तारे (7) को भी अपने जाल में फंसाया। मुंबई ने पहले दस ओवर में चार विकेट पर 45 रन बनाए थे। अपना दूसरा स्पैल करने के लिये आये बोल्ट ने अगले ओवर में अंबाती रायुडु (6) को आउट करके स्कोर पांच विकेट पर 46 रन कर दिया। 
 
आलम यह था कि मुंबई 12वें ओवर में 50 रन पर पहुंचा। पोलार्ड क्रीज पर थे लेकिन रन गति कछुआ चाल से आगे बढ़ रही थी। हरभजन (10) ने ईश सोढ़ी पर छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में एंटन डेवसिच ने सीमा रेखा पर उनका कैच लपक दिया। पोलार्ड ने भी सीमा रेखा के करीब कैच थमाया जिससे मुंबई की आखिरी तीन ओवरों में अधिक से अधिक रन बटोरने की उम्मीदों को करारा झटका लगा। 
 
मलिंगा और गोपाल ने हालांकि उन्हें निराश नहीं किया। मलिंगा ने बोल्ट पर दो चौके जड़कर 18वें ओवर में स्कोर 100 रन पर पहुंचाया और फिर कगलीन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जमाया। साउथी ने अगले ओवर की पहली गेंद पर उनके स्टंप उखाड़े लेकिन गोपाल ने इस ओवर में लगातार तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi